इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र संविदनगर रोड पर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. संविदनगर रोड पर हिटलर नाम से कपड़े का शोरूम संचालित करने वाले सागर आहूजा और प्रिंकेश आहूजा पर चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. चारो बदमाश कपड़ा लेने पहुंचे थे, तभी कपड़े बदलवाने आए एक अन्य व्यक्ति से उनका विवाद हो गया था. जिसके बीच बचाओ में दोनों भाईयों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं वारदात की शिकायत के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
आपसी विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की वारदात
सोमवार की रात इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. जहां पहली वारदात पलासिया और दूसरी परदेशीपुरा की है. वहीं तीसरी घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र से सामने आई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.