इंदौर। जिला जेल में होली को लेकर जेल में बंद कैदियों को हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. आगामी दिनों में कैदियों के द्वारा इस हर्बल कलर को तैयार किया जाएगा और फिर इसे बाजार में बेचा जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों के साथ-साथ हनीट्रैप मामले की आरोपियों ने भी हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण लिया.
15 टन से अधिक हर्बल कलर बनाएंगे कैदी
जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार जेल में बंद कैदी हर्बल कलर बनाएंगे. वहीं आने वाले दिनों में कैदी जो हर्बल कलर तैयार करेंगे उन्हें बाजार में बेचा भी जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 टन से अधिक का हर्बल कलर जेल में बंद कैदियों के द्वारा इस बार बनाया जाएगा और उसको बाजार में बेचा जाएगा. इसलिए इस हर्बल कलर को किस तरह से बनाया जाता है इसका प्रशिक्षण एक संस्था ने कैदियों को दिलवाया.
हनी ट्रैप की आरोपी भी बना रही कलर
बता दें की ये पहला मौका है जब इंदौर की जिला जेल में हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण कैदियों को दिया जा रहा है. इसमें हनीट्रैप की महिला आरोपी भी हिस्सा लेंगी जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में है. पिछले बार जब इंदौर की जिला जेल में दीप बनाने का कंपटीशन हुआ था उसमें भी हनीट्रैप की महिला आरोपियों ने पार्टिसिपेट किया था और इस बार हर्बल कलर बनाने के प्रशिक्षण में भी भाग लिया.