इंदौर। भारतीय राजस्व सेवा में नागपुर में पदस्थ इंदौर निवासी प्रदीप ने आज यूपीएससी की फाइनल परीक्षा में देश भर में 26वां स्थान हासिल किया है. प्रदीप वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा में पदस्थ हैं और नागपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रदीप का कहना है कि कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. प्रदीप के परिजनों में इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है.
प्रदीप के पिताजी कहते हैं कि उनके बेटे ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. जो भी व्यक्ति कड़े संघर्ष के साथ अपनी सफलता को पाने की कोशिश करता है तो वह लक्ष्य को जरूर प्राप्त करता है, इसी तरह प्रदीप ने भी अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.
इससे पहले भी प्रदीप ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी की थी और 93वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन आईएएस में चयन नहीं होने के चलते एक बार फिर प्रदीप द्वारा इसकी तैयारी की और आज देश भर में 26वां स्थान हासिल किया.
प्रदीप का कहना है कि माता-पिता और परिवार के सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने मुख्य तौर पर परीक्षा के लिए तैयार किए गए. सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी की थी. इसका नतीजा यह रहा कि आज उन्होंने देश भर में 26वां स्थान हासिल किया है.
प्रदीप के पिताजी पूर्व में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे. जिसे लेकर प्रदीप ने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा. वहीं जो लोग इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. उनके लिए प्रदीप का कहना है कि अगर वे अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा प्रगतिशील रहेंगे तो वह सफलता का मुकाम हासिल कर सकते हैं.