इन्दौर। इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. शहर में एक पुलिसकर्मी के पैर में चोट लग जाने के बाद वो बिना जूतों के ही ड्यूटी देता नजर आया. जो पुलिसकर्मियों के हौसले की कहानी खुद बया कर रहा है.
दरअसल, इंदौर के राउ थाने पर पदस्थ आरक्षक प्रकाश जाट लगातार लॉकडाउन में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी दे रहे है. इस दौरान आरक्षक के पैर में चोट लग गई. जिसके कारण वो जूते नहीं पहन पा रहे है. लेकिन ड्यूटी निरंतर करनी थी, तो वो चोट पर पट्टी बांध कर चप्पलों में ही ड्यूटी पर तैनात हो गए. जब पुलिस के आला अधिकारियों ने उसे छुट्टी देने की पेशकस की, तो उन्होंने मना कर दिया और चप्पलों में ही थाने के विभिन्न जगहों पर ड्यूटी देते रहे.