इंदौर। कोरोना काल में हर तरफ नकारात्मकता का माहौल है, ऐसे में कई बार अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोग घबरा जाते हैं. लेकिन इंदौर में अपनी बेटी के संक्रमित होने पर उसकी हौसला अफजाई के लिए एक पुलिसकर्मी पिता भी उसके साथ आईसोलेट हो गए. ये पुलिसकर्मी अपनी कोरोना संक्रमित बेटी के साथ रहकर न सिर्फ उसका हौसला बढ़ा रहे हैं. बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ वीडियो अपलोड करके दूसरे संक्रमित लोगों को भी मजबूत रहने का संदेश दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में इस पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में ये पुलिसकर्मी अपनी कोरोना संक्रमित बेटी के बाल बनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही गाना गुनगुनाकर अपनी बेटी का मनोरंजन भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जब ये वीडियो पुलिसकर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो वो भी उनके वीडियो की तारीफ करते नजर आए.
बेटी के साथ आईसोलेट हुए पुलिस अधिकारी
वैसे तो कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को अकेले आईसोलेशन में रहना होता है. लेकिन अपनी कम उम्र की बेटी के संक्रमित हो जाने के बाद उसका हौसला बढ़ाने के लिए इस पुलिसकर्मी ने खुद भी उसके साथ आईसोलेट होने का फैसला किया. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी बेटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रख रहे हैं.