इंदौर। इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बनीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का दावा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इसी लॉकडाउन में जमकर अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही है. पुलिस ने एक अवैध शराब कारोबारी और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र और परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री लॉकडाउन के दौरान हो रही है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में 50 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है. इसी के साथ बताया जा रहा है कि ये पूरा कारोबार पेटीएम और अन्य ऑनलाइन वेब साइट्स के माध्यम से हो रहा था. बताया जा रहा है कि जिस भी व्यक्ति को शराब खरीदनी होती थी वो ऑनलाइन पेमेंट कर देते थे.
फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब बिक्री और उसके बाद मुरैना और सतना में इंदौर के लोगों के पहुंचने से यहां की सख्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है.