इंदौर। शहर में खुदकुशी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक कार शोरूम की एचआर हेड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें 'लाइफ बहुत गंदी है, डोंट ट्रस्ट एनीवन' लिखा है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक एचआर हेड प्रीति निर्मल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि युवती कि कुछ दिनों में शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए शादी को टाल दिया गया. इस बात की जानकारी जब युवती को लगी तो पहले तो उसने अपने माता-पिता से शादी को लेकर बात की, लेकिन कोरोना को लेकर माता-पिता ने उसे समझाइश दी. जिससे वह डिप्रेशन में चली गई. जिसके चलते उसने परिजनों को कहा कि अब वह शादी नहीं करेगी और ऐसा कहकर अपने कमरे में चली गई. जब काफी देर हो गई तो परिजनों ने पूछ-पड़ताल की. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में प्रीति को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया.
मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास खंगाला तो युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा था 'मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. क्योंकि लाइफ बहुत गंदी है, डोंट ट्रस्ट एनीवन. मुझे माफ करना पापा मैंने हर बार आपका खर्चा करवाया...' इस तरह की लाइनें लिखकर उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.