ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर वसूलने गए थे पैसे, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे में ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ लिया, वो ऑफिस संचालक को धमकाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

Police arrested those who collected money
नकली पुलिस बनकर लूटनेवाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 1:27 PM IST

इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे में ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ लिया, वो ऑफिस संचालक को धमकाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

नकली पुलिस बनकर लूटनेवाले गिरफ्तार

दरअसल एक दफ्तर में 4 युवक पहुंचे और खुद को अलग-अलग विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर धमकाने लगे, एक युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए धमकाया और कहा की आपके यहां अवैध गतिविधि संचालित हो रही है, संचालकों ने तमाम दलील दी लेकिन नकली पुलिस कर्मियों ने अपना रौब दिखाते हुए दस्तावेज चेक कराने को कहा और फिर आखिर में एक दस्तावेज कम होने का बोलकर एक लाख रूपये की मांग करने लगे.

दफ्तर संचालकों ने नकली अधिकारी की शिकायत की, शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी आए और योजना बनाते हुए आरोपियों को पैसे लेने के लिए दफ्तर बुलाया, जैसे ही दोनों पैसे लेने आए पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे में ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ लिया, वो ऑफिस संचालक को धमकाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

नकली पुलिस बनकर लूटनेवाले गिरफ्तार

दरअसल एक दफ्तर में 4 युवक पहुंचे और खुद को अलग-अलग विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर धमकाने लगे, एक युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए धमकाया और कहा की आपके यहां अवैध गतिविधि संचालित हो रही है, संचालकों ने तमाम दलील दी लेकिन नकली पुलिस कर्मियों ने अपना रौब दिखाते हुए दस्तावेज चेक कराने को कहा और फिर आखिर में एक दस्तावेज कम होने का बोलकर एक लाख रूपये की मांग करने लगे.

दफ्तर संचालकों ने नकली अधिकारी की शिकायत की, शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी आए और योजना बनाते हुए आरोपियों को पैसे लेने के लिए दफ्तर बुलाया, जैसे ही दोनों पैसे लेने आए पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया.

Intro:एंकर-- ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस चढ़े असली के हत्थे , , ऑफिस संचालक को धमकाकर मांग रहे थे एक लाख रुपये ।

Body: वीओ-- तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला  चौराहे के करीब एक दम्पत्ति ने नया दफ्तर शुरू कर अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया था, दफ्तर शुरू किये कुछ ही दिन हुए थे कि उनके यहाँ  चार युवक पहुँच गए और खुद को अलग अलग विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर धमकाने लगे , एक युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए धमकाया और कहा की आपके यहां अवैध गतिविधि संचालित हो रही है, संचालको ने तमाम दलील दी लेकिन नकली पुलिस कर्मियों ने अपना रौब झाड़ते हुए दस्तावेज चेक कराने को कहा , और फिर अंत में एक अहम् दस्तावेज कम होने का कह कर एक लाख रूपये की मांग करने लगे ।

वीओ-- दफ्तर संचालको ने नकली अधिकारी की शिकायत की, शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आये और योजना बनाते हुए आरोपियों को पैसे लेने के लिए दफ्तर बुलाया, जैसे ही दोनों पैसे लेने आये पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया , आरोपी एक कार से यहां पहुंचे थे पुलिस ने कार जब्त कर ली , कार में मध्य प्रदेश पुलिस की एक टोपी भी मिली है ,  तुकोगंज थाना पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों तलाश की जा रही है , पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह खुद आल इंडिया क्राइम रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन के सदस्य है , जो की सरकारी है  में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जाँच के लिए वह यहाँ पहुंचे थे, शुरुआती पूछताछ में पता चला है की वह एक बड़ा गिरोह है जो की योजनाबद्ध तरीके से शातिराना अंदाज में नये दफ्तरों को टारगेट करते है और दस्तावेज चेक करने की आड़ में लाखो रूपये की वसूली करते है ,पुलिस पड़ताल में आने वाले दिनों में और भी कई अवैध वसूली की कहानिया खुलकर सामने आ सकती है ।

बाइट--निर्मल श्रीवास ,थाना प्रभारी, तुकोगंजConclusion:वीओ -फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Last Updated : Jan 24, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.