इंदौर। शहर की रावजी बाजार पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह दोनों वाहन चोर अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे, आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन बरामद किए हैं वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल देर रात पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान दो युवक पुलिस चेकिंग देख अपने वाहन के साथ भागने लगे. वहीं पुलिस ने पीछा कर इन आरोपियों को पकड़ा, वह जब इन आरोपियों से गाड़ी के पेपर मांगे तो आनाकानी करने लगे, जांच में वाहन चोरी का पाया गया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन चुराना स्वीकार किया जो पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद की है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे और इनकी निशाना अधिकतम नई एक्टिवा रही थी. इसका लॉक आसानी से टूट जाता था, वहीं अपने दोस्तों पर रोजाना नई गाड़ियां दिखाकर रौब जमाते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस का अनुमान है कि जल्दी आरोपियों के द्वारा कुछ और बड़ी घटनाएं सामने आ सकती है.
फिलहाल पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा कई तरह की जानकारी दी जा रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कई और बड़े खुलासे दोनों आरोपियों से हो सकते हैं. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.