इंदौर। इंदौर में लगातार छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. एक निजी स्कूल के टीचर ने स्कूल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की कोशिश की थी. जिस पर छात्रा ने हिम्मत दिखाई और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर स्कूल की नौवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया था, छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
अनलॉक के बाद इंदौर में अपराध के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है और अलग अलग थाना क्षेत्र में लगातार गंभीर अपराध के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.