ETV Bharat / state

इंदौर में रविवार को क्राइम की वारदातें, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगह क्राइम की वारदातें सामने आई हैं. पढ़िए पूरी खबर

Accused arrested in three cases
तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:00 AM IST

इंदौर । जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी अनिल साहू की जमकर पिटाई की और गाड़ी लेकर भाग गए. डर से प्रेमी युवक ने जहर खा लिया था, जिसका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था. आज प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक ने इलाज के दौरान पुलिस को मामले के बयान दर्ज करवाए थे. अनिल पीथमपुर में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर नौकरी करता था. उसके दो बच्चे भी हैं फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी की पन्नियों में नारियल बुरादा भरकर सस्ते दामों में बेचने वाले पिता उसके दो बेटे को गिरफ्तार किया है. लंबे वक्त से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कंपनी चला रहे आरोपियों की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली थी. पुलिस ने सियागंज के गो डाउन पर कार्रवाई की, जहां से बड़ी तादाद में नारियल बुरादा का माल जब्त हुआ है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

तीसरा मामला खुडैल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जबलपुर के व्यापारी को जमीन दिलाने के नाम पर ममेरे भाई ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले में पुलिस विभाग के ही आरक्षक ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित प्रॉपर्टी दिलाने को लेकर जबलपुर से अपने ही परिवारिक भाई के जरिए इंदौर आए थे.

खुड़ैल थाना क्षेत्र के जमनिया गांव के नजदीक व्यापारी को रोक लिया और पिस्टल अड़ा कर 93 हजार रुपए छीन लिए थे. फरियादियों ने थाने जाकर मामले को दर्ज कराया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की, जिसमें पुलिस ने मनीष और सस्पेंड आरक्षक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

इंदौर । जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी अनिल साहू की जमकर पिटाई की और गाड़ी लेकर भाग गए. डर से प्रेमी युवक ने जहर खा लिया था, जिसका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था. आज प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक ने इलाज के दौरान पुलिस को मामले के बयान दर्ज करवाए थे. अनिल पीथमपुर में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर नौकरी करता था. उसके दो बच्चे भी हैं फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनी की पन्नियों में नारियल बुरादा भरकर सस्ते दामों में बेचने वाले पिता उसके दो बेटे को गिरफ्तार किया है. लंबे वक्त से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कंपनी चला रहे आरोपियों की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली थी. पुलिस ने सियागंज के गो डाउन पर कार्रवाई की, जहां से बड़ी तादाद में नारियल बुरादा का माल जब्त हुआ है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

तीसरा मामला खुडैल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जबलपुर के व्यापारी को जमीन दिलाने के नाम पर ममेरे भाई ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले में पुलिस विभाग के ही आरक्षक ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित प्रॉपर्टी दिलाने को लेकर जबलपुर से अपने ही परिवारिक भाई के जरिए इंदौर आए थे.

खुड़ैल थाना क्षेत्र के जमनिया गांव के नजदीक व्यापारी को रोक लिया और पिस्टल अड़ा कर 93 हजार रुपए छीन लिए थे. फरियादियों ने थाने जाकर मामले को दर्ज कराया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की, जिसमें पुलिस ने मनीष और सस्पेंड आरक्षक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.