इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में फर्जी खाद्य विभाग की टीम ने एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. जिसमें पांच लोगों के इस गिरोह ने मिठाई विक्रेता से सैंपल लेते हुए उसमे गड़बड़ी की बात कही और दुकान संचालक से 50 हजार रुपये की डिमांड की. जिस पर दुकानदार को शक हुआ और उसने मंत्री को फोन कर दिया, जिसके बाद असली टीम पहुंच गई.
इस फर्जी टीम ने प्रदेश भर में चल रही मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई का फायदा उठाते हुए एक प्रतिष्ठान को अपना निशाना बनाया और फर्जी खाद्य विभाग की टीम बनकर हलवाई भंवरलाल की दुकान में सैंपलिंग करने लगे. इसके अलावा उन्होंने दुकान माालिक से 50 हजार रुपयों की मांग की. जिस पर दुकान संचालक को शक हुआ और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से फोन पर शिकायत की. जिसके बाद कुछ ही समय में खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी आरोपियों को पकड़कर चंदन नगर पुलिस को सौंप दिया.
आरोपियों का कहना है कि वे अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन चलाते हैं. जिसके चलते लोकहित में वे इस तरह की कार्रवाई कर रहे थे. उनका कहना है कि दुकान संचालक की 50 हजार रुपये की डिमांड की बात सरासर गलत है.
खाद्य विभाग अधिकारी मनीष गोस्वामी ने बताया कि आरोपी बिल्कुल खाद्य विभाग की तरह कार्रवाई कर रहे थे. खाद्य सामग्री की सैंपलिंग करना, उनकी लिस्ट बनाना ऐसी बातें थीं. जिनसे लग रहा था कि ये ट्रेंड लोग हैं. फरियादी को एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. विभाग इस कार्रवाई में पूरा सहयोग करेगा.