इंदौर। शहर की एक एसिड अटैक पीड़िता को रेड क्रॉस सोसायटी ने 1 लाख रुपए वापस देने का नोटिस जारी किया है. यह वे एक लाख रुपए हैं, जो रेड क्रॉस सोसायटी ने एसिड अटैक पीड़िता रूपाली के आंख के इलाज के लिए दिए थे. इसके पीछे का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे. रेड क्रॉस सोसायटी का कहना है कि रुपाली को पीएमओ से मदद मिल चुकी है इसलिए उनके द्वारा दी गई मदद को रूपाली को वापस देना होगा.
इलाज में रुपयों की जरुरत, कहां से लौटाएं 1 लाख
इधर रेड क्रॉस सोसायटी से एक लाख रुपए लौटाने का नोटिस मिलने के बाद रुपाली और उसके परिजन परेशान है, क्योंकि वे अभी यह रुपए लौटाने की स्थिति में नहीं है. रुपाली के इलाज के लिए लगातार पैसे खर्च हो रहे हैं, इस बीच रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से मिला नोटिस अब उनकी परेशानी का कारण बन गया है. रुपाली के करीबियों ने बताया कि उनका हैदराबाद में आधुनिक तकनीक से इलाज जारी है, जिसमें काफी पैसा खर्च हो रहा है.
2018 में रुपाली पर हुआ था एसिड अटैक
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली रूपाली निरापुरे पर 18 सितंबर 2018 को एक सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया था. इस हमले में रुपाली गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद रूपाली की जिंदगी जैसे-तैसे पटरी पर आ गई लेकिन उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. आंखों के इलाज के लिए रुपाली ने सामाजिक संस्थाओं से मदद मांगी थी.
Mirage Aircraft Crash: पैराशूट से लैंडिंग करते दिखे ट्रेनी पायलट अभिलाष, देखें Video
PMO से मिली मदद तो रेड क्रॉस ने वापस मांगे रुपए
सामाजिक संस्थाओं में सबसे अच्छी माने जाने वाली रेड क्रॉस सोसायटी रुपाली की मदद के लिए आगे आने वाली संस्थाओं में सबसे अव्वल थी. रेड क्रॉस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद रुपाली को 1 लाख रुपए की मदद दी थी. बाद में रुपाली को पीएमओ की तरफ से भी मदद मिल गई. इस बात की जानकारी जब रेड क्रॉस सोसयटी को लगी तो उन्होंने अपने द्वारा दी गई मदद वापस देने का नोटिस रुपाली को थमा दिया. इस मामले में रुपाली की तरफ से बताया गया है कि "आंख के इलाज में अब तक 6 लाख से ज्यादा रुपए खर्च हो चुके हैं, आगे के इलाज के लिए उन्हें अभी और पैसों की जरूरत है, इस बीच रेड क्रॉस सोसयटी ने पैसे वापस देने का नोटिस थमा दिया है."
मां ने दी रुपाली को रोशनी
फिलहाल रुपाली का इलाज हैदराबाज के एलवी प्रसाद इंस्टीट्यूट में चल रहा है. यहां पर रुपाली की मां की आंख से एक विशेष लिंबस स्टेम सेल को निकालकर रुपाली की आंखों में लगाया गया है, जिसके बाद रुपाली को थोड़ा-थोड़ा दिखना शुरू हो गया है. बताया जाता है कि रुपाली का इलाज अभी थोड़ा लंबा चलेगा, इसके लिए उन्हें और रुपयों की आवश्यकता भी होगी.
रुपाली के गुरू भी कर रहे हैं मदद
रुपाली एक प्रोफेशनल कथक डांसर है, और उनके इलाज में उनके गुरू मदन सोलंकी भी काफी मदद कर रहे हैं. मदन सोलंकी देश के विभिन्न शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में अपने साथ रुपाली को ले जाते हैं, यहां उसके परफॉर्मेंस के बाद उसके इलाज में मदद देने की भी मांग करते हैं, इस तरह रुपाली के इलाज के लिए और पैसा जुटाया जा रहा है. लेकिन रेड क्रॉस सोसायटी ने पीड़िता की मदद करने की बजाए उसे दी गई मदद वापस मांग ली.