इंदौर। शहर के सयोगितगंज थाना क्षेत्र के पारसी मोहल्ले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही ससुर के घर के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की शिकायत के बाद सयोगितगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी का उसकी पत्नी से पिछले 8 सालों से विवाद चल रहा था और कई बार पति और पत्नी की पुलिस काउंसिलिग भी करवा चुकी है. उसके बाद भी दोनों के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
इसी विवाद के चलते अलसुबह पति ने मायके में होने पर पत्नी के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.