इंदौर। अगर आप ऑनलाईन खाना ऑर्डर (Online Food Order) करते रहते हैं तो यह खबर आपको जानना जरूरी है. कई बार लोग इस तरह से धोखाधड़ी (Online Fraud) का शिकार भी हो जाते हैं. ताजा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक पीड़ित ने जोमेटो (Zomato) से सिर्फ 149 रुपए का खाना ऑर्डर किया था, लेकिन उसके खाते से 10 हजार रुपए कट गए. बैंक से मैसेज मिलने के बाद पीड़ित फौरन शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा. जहां उसने जोमेटो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी मुनिदचन्द कपूरिया ने अपनी बेटी के लिए जोमेटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था. ऑर्डर डिलीवरी में देरी होने के कारण फरियादी ने होटल में कॉल किया. जिसके बाद होटल वाले ने फरियादी को जोमेटो में कॉल कर बात करने की समझाइश दी. मुनिदचन्द कपूरिया ने इसके बाद गूगल से जोमेटो का कस्टमर केयर नंबर निकाला और अधिकारी से इस संबंध में बात की.
फरियादी ने बताया कि कमस्टमर केयर में बात करने पर उसे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद एप्लीकेशन को डाउनलोड करते ही उसके खाते से 10 हजार रुपए कट गए. फरियादी ने जब दोबारा कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो नंबर व्यस्त आने लगा. डर के मारे बाद में मुनिदचन्द ने पुलिस से मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमानत पर चल रहे आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से की 7 लाख रुपए की ठगी
बिहार-यूपी की गैंग कर रही धोखाधड़ी
मामले में पुलिस को उत्तर प्रदेश की गैंग की जानकारी मिली है. आरोपी कौन है और उसका नाम क्या है, इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है. पुलिस ने लेकिन जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसका पता लगा लिया है. किसी शालिग्राम नामक व्यक्ति के खाते में यह पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जो मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू की है. वहीं इंदौर में अभी जितनी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात सामने आई हैं, उनको ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश की गैंग ही अंजाम दे रही हैं. पहले भी पुलिस को अधिकतर मामलों में उत्तर प्रदेश और बिहार की कई बैंकों की जानकारी मिली है.