इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव नजदीक आते ही नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन भी शुरू हो गये हैं. बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली शहर की दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता के साथ सड़क पर हैं और नलों में गंदे पानी की शिकायत लेकर नगर निगम के जोनल कार्यालय पर हंगामा किये. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या के बावजूद निगम अधिकारी आम जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
शहर के वार्ड क्रमांक 27 में पेयजल सप्लाई लाइन से गंदा पानी आने की शिकायत को लेकर रहवासियों ने निगम के सुभाष नगर जोनल कार्यालय का घेराव किया. रहवासियों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत निगम अधिकारियों को भी की जा रही है. बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने अभी तक नर्मदा के पानी के साथ आ रहे ड्रेनेज के पानी को अलग करने की शुरुआत नहीं की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी यही आरोप है कि नर्मदा की लाइन में आ रहे इस गंदे पानी के चलते त्योहारों से पहले आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बोतलों में गंदा पानी भरकर साथ लाए और अधिकारियों से उसे पीने की मांग करने लगे. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सात दिन में इस समस्या का हल कर लिया जाएगा.