इंदौर। जिले के खजराना क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की टीम जब स्मार्ट मीटर लगाने क्षेत्र में पहुंची, तो वहां के रहवासियों ने एकजुट होकर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. जिसके कारण एई सहित कई अधिकारियों को चोटें लगी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र स्थित व्यास कॉलोनी की बताई जा रही है. इसमें इल्यास कॉलोनी में बिजली कर्मियों का अमला स्मार्ट मीटर लगाने गया था, जहां रहवासियों ने उन पर पथराव कर दिया. जिसके बाद बिजली कर्मी खजराना थाने मामले की शिकायत करने पहुंचे, जहां उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज करवाने के लिए करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
आला अधिकारियों के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने रहवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि जब वह क्षेत्र में स्मार्ट मीटर बदलने के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद अन्य रहवासियों ने क्षेत्र के लोगों को भड़का दिया. जिसके कारण उन्होंने हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों के कहने पर रहवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत कंपनी के कर्मचारियों पर हमले होते रहे हैं, इससे पहले भी स्मार्ट मीटर को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में रहवासियों ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों पर हमला किया था. वहीं एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों पर रहवासियों ने स्मार्ट मीटर को लेकर ही हमला किया. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करती है.