इंदौर। पूरा शहर कोरोना की जद में है. अनलॉक होने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लगातार जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने में जनता और व्यापारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ही इंदौर में भी सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन अब महज औपचारिकता बनकर रह गया है.
![Opening violations of social distance rules in Indore markets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7729713_875_7729713_1592850966504.png)
शहर के अधिकांश इलाकों में लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. सबसे गंभीर स्थिति शहर के जेल रोड की है. जहां दुकानों पर सरेआम संक्रमण के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल बाजार शर्तों के साथ खोला गया है, लेकिन यहां व्यापारियों की मनमानी के चलते रहवासी काफी परेशान हैं. एक तरफ लोग जहां बाजार में आने वाले ग्राहकों के वाहनों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा फिर सख्ती बरतने की अपील की जा रही है.
जेल रोड जैसी ही स्थिति शहर की कई घनी बस्तियों की है, जहां संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है, लेकिन लोग कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को समझने अभी तैयार नहीं हैं. ऐसी ही स्थिति जेल रोड से सटे लोधी पुरा एवं आसपास की है, जहां व्यापारी स्थानीय रहवासियों के घरों के आसपास अपने वाहन पार्क कर रहे हैं. वहीं मास्क पहनने को भी तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में यहां के रहवासियों को व्यापारियों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के जरिए संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.