ETV Bharat / state

जीतू सोनी के टूटे घर से लोग लूट रहे सामान, कार्रवाई के बाद निगम ने तोड़ा था घर - items being looted by Jeetu Soni's house

इंदौर के जीतू सोनी के घर, होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने कार्रवाई कर उन्हें तोड़ दिया है. जिसके बाद आसपास के लोग घर का सामान उठाकर ले जा रहे हैं.

people-are-looting-goods-from-jeetu-sonis-broken-house-in-indore
जीतू सोनी के घर का लोग लूट रहे सामान
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:45 PM IST

इंदौर। जीतू सोनी पर जहां एक और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर उनके टूटे हुए घर का सामान आसपास के रहवासी उठाकर ले जा रहे हैं. जीतू सोनी के घर, होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने कार्रवाई कर उन्हें तोड़ दिया है.

जीतू सोनी के घर का लोग लूट रहे सामान


जीतू सोनी की टूटी हुई सम्पतियों में से निकलने वाले लोहे को लूट कर ले जाने वालों की भीड़ लगी हुई हैं. वहीं एक ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आसपास के रहवासी लोहा लूटकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.


जिस तरह से जीतू सोनी के टूटे हुए घर का सामान लूटने का वीडियो सामने आया, इससे जीतू सोनी के रुतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि उनका रुतबा इस कदर क्षेत्र में था कि कोई उनके घर के आसपास से भी नहीं गुजरता था.

इंदौर। जीतू सोनी पर जहां एक और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर उनके टूटे हुए घर का सामान आसपास के रहवासी उठाकर ले जा रहे हैं. जीतू सोनी के घर, होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने कार्रवाई कर उन्हें तोड़ दिया है.

जीतू सोनी के घर का लोग लूट रहे सामान


जीतू सोनी की टूटी हुई सम्पतियों में से निकलने वाले लोहे को लूट कर ले जाने वालों की भीड़ लगी हुई हैं. वहीं एक ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आसपास के रहवासी लोहा लूटकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.


जिस तरह से जीतू सोनी के टूटे हुए घर का सामान लूटने का वीडियो सामने आया, इससे जीतू सोनी के रुतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों का कहना है कि उनका रुतबा इस कदर क्षेत्र में था कि कोई उनके घर के आसपास से भी नहीं गुजरता था.

Intro:एंकर - जीतू सोनी पर जहा एक और पुलिस लगतार करवाई कर रही है वही दूसरी ओर उनके टूटे हुए घर का सामना आसपास के रहवासी उठाकर ले जा रहे है।Body:वीओ - जीतू सोनी के घर ,होटल और अन्य जगहों पर इन्दौर नगर निगम ने करवाई कर उन्हें तोड़ दिया वही दूसरी ओर जहा जीतू सोनी की टूटी हुई सम्पतियों में से निकलने वाला लोहे को लूट कर ले जाने वाली की भीड़ लगी हुई है वही एक ऐसी तरह का वीडियो भी सोशल मिडीया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आसपास के रहवासी लोहा लूट कर ले जाते हुए कैद हुए ,बात दे जिस तरह से जीतू सोनी के टूटे हुए घर का सामान लूटने का वीडीयो सामने आया ,इस उसके रुतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है। वही जीतू सोनी का रुतबा इस कदर क्षेत्र में था कि कोई उनके घर के आसपास कोई भी नजर नही आता था।

शॉट्स --Conclusion:वीओ -फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है।कि रुतबा खत्म होने के बाद किस तरह की लूट लगती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.