ETV Bharat / state

बिना इंजीनियर बना दी टेढ़ी-मेढ़ी सड़क, आक्रोशित लोगों ने दी बहिष्कार की धमकी

सांवेर से गौतमपुरा तक के लिए बन रही सड़क से रहवासी नाखुश हैं. उनका कहना है कि सड़क को इंजीनियर की निगरानी में नहीं बनाया जा रहा है, इसलिए इसके निर्माण में कई कमियां रह गई हैं.

बिना इंजीनियर बना दी टेढ़ी-मेढ़ी सड़क
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 4:49 PM IST

इंदौर। MPRDC सांवेर से गौतमपुरा सीसी रोड बना रही है, लेकिन रहवासियों का आरोप है कि इस सड़क को इंजीनियर की देखरेख के बिना बनाया जा रहा है. ऐसे में रोड के निर्माण में कई कमियां उजागर हुई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिना इंजीनियर बनी सड़क से परेशान लोग

लोगों का आरोप है कि रोड बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. न तो सड़क निर्माण में मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है और न ही कोई इंजीनियर इसके निर्माण की निगरानी कर रहा है. ठेकेदार बिना मशीन के ही मजदूरों से सड़क बनवा रहा है. रहवासियों की मानें तो इस सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को लेवलिंग करना भी नहीं आता है, इसलिए वो टेढ़ी और ऊपर-नीचे कैसी भी सड़क बना रहे हैं.

इस सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ का ठेका दिया गया है. काम जून 2018 में शुरू होना था और 2019 में पूरा होना था. अब तक सड़क का 70 प्रतिशत काम हुआ है, जिससे रहवासी नाखुश हैं. लोगों का कहना है कि अगर ठेकेदार ने जल्द रोड का काम ठीक नहीं किया, तो वे इसका बहिष्कार कर विरोध करेंगे.

इंदौर। MPRDC सांवेर से गौतमपुरा सीसी रोड बना रही है, लेकिन रहवासियों का आरोप है कि इस सड़क को इंजीनियर की देखरेख के बिना बनाया जा रहा है. ऐसे में रोड के निर्माण में कई कमियां उजागर हुई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिना इंजीनियर बनी सड़क से परेशान लोग

लोगों का आरोप है कि रोड बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. न तो सड़क निर्माण में मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है और न ही कोई इंजीनियर इसके निर्माण की निगरानी कर रहा है. ठेकेदार बिना मशीन के ही मजदूरों से सड़क बनवा रहा है. रहवासियों की मानें तो इस सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को लेवलिंग करना भी नहीं आता है, इसलिए वो टेढ़ी और ऊपर-नीचे कैसी भी सड़क बना रहे हैं.

इस सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ का ठेका दिया गया है. काम जून 2018 में शुरू होना था और 2019 में पूरा होना था. अब तक सड़क का 70 प्रतिशत काम हुआ है, जिससे रहवासी नाखुश हैं. लोगों का कहना है कि अगर ठेकेदार ने जल्द रोड का काम ठीक नहीं किया, तो वे इसका बहिष्कार कर विरोध करेंगे.

Intro:एम पी आर डी सी द्वारा सावेर से गौतमपुरा सीसी रोड़ का निर्माण कार्य जारी है। जिसमे इन दिनों गौतमपुरा के रुणजी का मुख्य मार्ग गलत तरीके से व बिना मशीनों की सहायता से घटिया निर्माण करने का आरोप ठेकेदार व इंजिनियर पर क्षेत्र की जनता द्वारा लगाया गया हे लोगो का कहना हे की ठेकेदार देर रात को धांधली कर के बिना नपती बिना ले आउट मिलाए, मजदूरो से बिना इंजीनयर की देख रेख में आडी तेडी और उची नीची रोड बनाई जा रही हे लोगो का कहना हे रोड निर्माण के दोरान वाइब्रेटर मिशन भी नहीं चलाई जा रही हे जिससे रोड उचा निचा बन रहा हे वही मोके पर देखा जाए तो वाकई में मार्ग तेडा मेडा बनाया गया हे वही मार्ग के बिच में आने वाले विद्दुत पोलो को भी बिना हटाए रोड़ की दिशा बदल कर खाना पूर्ति कार्य किया जा रहा हे Body:कई जगहों पर रोड की चोड़ाइ भी कम कर दी गई हे जिससे रहवासियों में खासा रोष हे वही मार्ग में कई स्थानों पर लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया हे वह भी नहीं हटाया गया हे और रोड की चोडाइ कम कर के धांधली पूर्वक कार्य किया गया हेया साथ ही जहा लम्बे समय पहले रोड बना दिया गया हे उसके बावजूद वह कि साईडे अभी तक नहीं भरी गई हे दिनेश चंद्र आर अग्रवाल इन्फो कंपनी द्वारा 34 किलोमीटर के इस सीसी रोड़ का 100 करोड़ में ठेका लेकर निर्माण कार्य जून 2018 से जारी किया था जिसे नवम्बर 2019 में कप्लित करके देना हे जिसमे ठेकेदार द्वारा अभी 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर दिया गया हे वही अब 30 प्रर्तिशत कार्य अभी भी बाकि पड़ा हे जिसे ठेकेदार द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से किया जा रहाConclusion:मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना हे की 6 माह पूर्व ही पूरा मार्ग उखाड दिया गया था तब से लेकर आज तक धुल मिटटी से हम परेशान रहते थे इतने समय हम कभी कुछ नहीं बोले परन्तु अब इस घटिया रोड निर्माण कार्य के चलते अब हम चुप नहीं बैठेगे अगर ठेकेदार द्वारा रोड का कार्य जल्द ठीक नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा, रोड का घटिया निर्माण कार्य हो रहा हे सही लेंथ मिलाए बिना बिजली के पोलो को हटाए बिना तेडा मेडा रोड बनया गया हे बिना इंजीनयर की देख रेख में रोड पर मजदूरो द्वारा लिपा पोती कर ताबड़तोड़ कार्य किया गया हे जहा रोड कई दिनों पहले बन गया हे उसकी साइड भी नहीं भरी गई हे 8 दिन पहले 1 ट्रेक्टर भी पलटी खा गया हे पर कोई इस और ध्यान देने को तेयार नहीं हे, इस घटिया रोड का हम सब बहिष्कार करते हे ठेकेदार द्वारा जल्द रोड का कार्य सही किया जाए नही तो जल्द आन्दोलन व् चक्का जाम के लिए तेयार हो जाए घटिया कार्य यहाँ की जनता बिलकुल नहीं सहेगी

बाइट - बालकृष्ण पाटीदार MP_IND_DEPALPUR_GHATIYA_ROAD_NIRMAN_BAITE_01_10064
बाइट - दिलीप पाटीदार, MP_IND_DEPALPUR_GHATIYA_ROAD_NIRMAN_BAITE_03_10064
बाइट - इश्वरलाल पाटीदार, MP_IND_DEPALPUR_GHATIYA_ROAD_NIRMAN_BAITE_02_10064
बाइट - महेश पाटीदार MP_IND_DEPALPUR_GHATIYA_ROAD_NIRMAN_BAITE_04_10064
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.