इंदौर। कोरोना महामारी के दस्तक देते ही, लॉकडाउन होने के बाद से लगातार स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच विवाद की स्थितियां बन रही हैं. कोरोना महामारी के चलते एक तरफ स्कूलों के संचालन बंद कराया गया है. ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छात्रों की पढ़ाई का संचालन किया जा रहा है. अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच लगातार ऑनलाइन कक्षा और फीस को लेकर विवाद हो रहे हैं. एक बार फिर फीस को लेकर इंदौर के एक निजी स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
शहर के एक निजी स्कूल के सामने गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल गेट के बाहर पहुंचे. इस दौरान अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि शहर के कई स्कूलों ने छात्रों की फीस 50 फीसदी कर दी है. इस स्कूल प्रबंधन को भी छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस को 50 फीसदी करना चाहिए.
लॉकडाउन ने बिगाड़ी अभिभावकों की हालत
अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण सबकी आर्थिक स्थिति पर खासा प्रभाव पड़ा है. वर्तमान में कई पालकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन को उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस को 50 फीसदी कर देना चाहिए ताकि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने में मदद मिल सके.
पढ़ें- 100 एयरक्राफ्ट से 41 शहरों में पहुंचाई जा रही कोरोना वैक्सीन, MP के हिस्से में 9 लाख डोज
100 फीसदी भुगतान करना संभव नहीं
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस का संचालन कर रहा है. ऐसे में प्रबंधन को सिर्फ 50 फीसदी फीस ही वसूलना चाहिए. वर्तमान हालात को देखते हुए 100 फीसदी फीस के भुगतान करने की हालत में फिलहाल अभिभावक नहीं है. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए 50 फीसदी फीस का भुगतान स्कूल और पालकों के हित में ही है.
पुलिस मौके पर पहुंची
अभिभावकों के हंगामे की खबर जैसे ही स्कूल प्रबंधन को मिली, तो वे उनसे बात करने पहुंचे. हालांकि, चर्चा से बात नहीं बनी. जिसके बाद भी हंगामा जारी रहा. वहीं इस हंगामे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो अधिकारी और बल मौके पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाइश दी, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे.