इंदौर। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके चलते सभी शासकीय व निजी संस्थानों को बंद किया गया था. वहीं स्कूलों का भी संचालन बंद किया गया था. अभी भी स्कूलों का संचालन नहीं शुरू किया गया है. लेकिन स्कूल संचालकों द्वारा पालकों पर फीस के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. जिससे परेशान होकर अभिभावक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
अनलॉक होने के बाद जहां स्कूलों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कक्षाओं का संचालन शुरू किया है. वहीं अब अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिसके विरोध में शनिवार को स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने शहर के रीगल तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया.
फीस वसूली का विरोध कर रहे अभिभावकों का कहना था कि वर्तमान में फीस वसूली का मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है. वहीं फीस का भुगतान नहीं करने पर बच्चों की ऑनलाइन आईडी को ब्लॉक किया जा रहा है. इस पूरे मामले में शासन द्वारा जल्द उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि अभिभावकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से शासन तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.