इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टेबाजों की एक के बाद एक गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में देर रात संयोगितगंज पुलिस को भी क्षेत्र में एक सट्टा संचालित होने की सूचना मिली. पुलिस को मुबखिर ने बताया कि आरोपी द्वारा एक पान की दुकान से सट्टे की गतिविधि संचालित की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर टीम के द्वारा आरोपी वाजिद को गिरफ्तार किया. उसके पास से तकरिबन दो लाख रुपये से अधिक की राशि नगद व अन्य सामान भी जप्त किया है.
लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त : पकड़ा गया आरोपी पान की दुकान संचालित करने के साथ ही सट्टे की लिंक भी संचालित करता था. कई लोग उससे जुड़े हुए थे और काफी दिनों से वह इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त था. पुलिस को पिछले दिनों में उसके बारे में जानकारी लगी थी, लेकिन जिस समय पुलिस ने उसके वहां पर दबिश दी तो किस तरह की कोई उपकरण नहीं मिले थे.
सट्टे की सामग्री बरामद : पुलिस ने बताया कि इस बार पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उसकी दुकान पर दबिश दी गई. इस दौरान उसके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप टीवी सहित लिंक के माध्यम से जिस तरह से सट्टा संचालित किया जाता है, उस लिंक की जानकारी भी मिली. तहजीब काजी , थाना प्रभारी ,थाना सयोगितगंज का कहन है कि अभी और गिरफ्तारी हो सकती है. (Paan shop owner was playing betting on IPL)