इंदौर। IIM इंदौर की अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता पर कांफ्रेंस (Conference on Excellence in Research and Education) यानि सैरी (CERE) का आयोजन 18 जून 2021 से ऑनलाइन मोड में शुरू होने जा रहा है. महामारी के बाद ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली यह आईआईएम इंदौर की पहली कांफ्रेंस है. बता दें कि हम सभी की जीवनशैली, व्यवसाय और प्रबंधन में बदलाव आया है.जिसे लेकर इस कांफ्रेंस में चर्चा होगी. वैसे इस तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय मैनेजमेंट मेटामॉरफोसिस लिविंग विथ दी पैनडेमिक यानि प्रबंधन का रूपांतरण महामारी के साथ है.
महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू पर डाला प्रभाव
IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने बताया कि इस साल IIM इंदौर अपने 25 साल पूरे कर रहा है. हम खुश हैं कि इस बार हम सैरी (CERE) 2021 कोविड के चलते ऑनलाइन मोड में आयोजित कर रहे हैं. यह पहली बार है. जब महामारी के दौरान संस्थान ऑनलाइन मोड में एक कांफ्रेंस आयोजित कर रहा है. महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू पर प्रभाव डाला है. हर स्थिति में प्रासंगिक बने रहने के हमारे मिशन के तहत इस साल कांफ्रेंस का विषय भी उन प्रबंधन प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो महामारी के बाद के युग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हमें आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करने में मदद करेंगी.
IIM इंदौर कर रहा पुलिस परिवार की महिलाओं को सशक्त
देश के दूसरे IIM के प्रोफेसर भी होंगे शामिल
कांफ्रेंस की शुरुआत शुक्रवार को होगी. उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण कांफ्रेंस थीम पर ही पैनल डिस्कशन होगा. इसका संचालन IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय करेंगे. पैनलिस्ट में प्रोफेसर भरत भास्कर निदेशक IIM रायपुर, प्रोफेसर पवन कुमार सिंह निदेशक IIM तिरुचिरापल्ली, प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन निदेशक IIM बैंगलोर और प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह निदेशक IIM रांची शामिल हैं.