इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस ने एक और डॉक्टर की जान ले ली, इंदौर में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 159 हो गई है. हाल ही में संक्रमित हुए डॉक्टर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत थे.
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को रेड श्रेणी हॉस्पिटल घोषित किया गया है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार कोरोना संदिग्धों के सैंपल ले रहा है. पुराने पेंडिंग सैंपल और सोमवार को लिए गए 2107 मरीजों के सैंपल की जांच में 45 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पीजिटिव आई है. इसके बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3830 हो गई है. वहीं शहर में कोरोना वायरस को लेकर अपनी जान दांव पर लगा रहे डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं.
इंडेक्स मेडिकल कालेज के डॉक्टर पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया. हालांकि शहर में रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हो रहा है.