इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जिले के ग्राम कलारिया में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार चालक घटना के बाद से फरार हो गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर में एक्सीडेंट का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए समय-समय पर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, लेकिन इसका कुछ भी असर देखने को नहीं मिल रहा है.