ETV Bharat / state

आज छुट्टी पर सफाई मित्र, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा - Officers and public representatives clean city

इंदौर में स्वच्छताकर्मियों के अवकाश पर शहर के तमाम लोगों ने स्वच्छता कर्मियों की जगह खुद झाड़ू लगाकर शहरभर की सफाई की, इस अभियान में बीजेपी सांसद, कई वरिष्ठ नेता, कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी शामिल हुए.

Officers and public representatives clean city
जनप्रतिनिधियों ने की शहर कि सफाई
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:58 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को गोगा नवमी के अवसर पर स्वच्छताकर्मियों का अवकाश रहता है. ऐसे में इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम के सामूहिक प्रयास पर शहर के तमाम लोगों ने स्वच्छताकर्मियों की जगह आज खुद झाड़ू लगाकर शहर भर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान सभी ने शहर को चौथी बार भी सफाई में नंबर वन लाने का संकल्प लिया.

जनप्रतिनिधियों ने की शहर कि सफाई

वाल्मीकि समाज के आराध्य देव गोगाजी की नवमी पर शहर भर में गोगादेव का चल समारोह निकला जाता है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस बार चल समारोह को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में इस अवसर पर समाज के तमाम लोग गोगा नवमी मना कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं. इसलिए इंदौर नगर निगम के कार्यालयों में स्वच्छताकर्मियों को अवकाश दिया जाता है. ऐसे में आज जब तमाम स्वच्छता कर्मी अवकाश पर हैं तो शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की.

इस दौरान बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, वरिष्ठ विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला के अलावा कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी शहर के राजवाड़ा स्थित इलाकों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- पहले लॉकडाउन की मार और अब बारिश का वार, बदहाल हुआ बुंदेलखंड का पान किसान

स्वागत योग्य अभियान- कलेक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में स्वच्छता के लिए जागरुक नागरिकों का आभार मानते हुए कहा कि एक दिन सफाईकर्मियों के स्थान पर आम लोगों समेत शहरवासियों में स्वच्छता अभियान को लेकर जो उत्साह है, उसकी बदौलत इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आएगा. उन्होंने कहा कि शहर में सभी लोग आज स्वच्छताकर्मियों के स्थान पर खुद से अपने-अपने इलाकों में सफाई अभियान चला रहे हैं, जो कि स्वागत योग्य है.

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को गोगा नवमी के अवसर पर स्वच्छताकर्मियों का अवकाश रहता है. ऐसे में इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम के सामूहिक प्रयास पर शहर के तमाम लोगों ने स्वच्छताकर्मियों की जगह आज खुद झाड़ू लगाकर शहर भर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान सभी ने शहर को चौथी बार भी सफाई में नंबर वन लाने का संकल्प लिया.

जनप्रतिनिधियों ने की शहर कि सफाई

वाल्मीकि समाज के आराध्य देव गोगाजी की नवमी पर शहर भर में गोगादेव का चल समारोह निकला जाता है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस बार चल समारोह को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में इस अवसर पर समाज के तमाम लोग गोगा नवमी मना कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं. इसलिए इंदौर नगर निगम के कार्यालयों में स्वच्छताकर्मियों को अवकाश दिया जाता है. ऐसे में आज जब तमाम स्वच्छता कर्मी अवकाश पर हैं तो शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की.

इस दौरान बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, वरिष्ठ विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला के अलावा कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी शहर के राजवाड़ा स्थित इलाकों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- पहले लॉकडाउन की मार और अब बारिश का वार, बदहाल हुआ बुंदेलखंड का पान किसान

स्वागत योग्य अभियान- कलेक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में स्वच्छता के लिए जागरुक नागरिकों का आभार मानते हुए कहा कि एक दिन सफाईकर्मियों के स्थान पर आम लोगों समेत शहरवासियों में स्वच्छता अभियान को लेकर जो उत्साह है, उसकी बदौलत इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आएगा. उन्होंने कहा कि शहर में सभी लोग आज स्वच्छताकर्मियों के स्थान पर खुद से अपने-अपने इलाकों में सफाई अभियान चला रहे हैं, जो कि स्वागत योग्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.