इंदौर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति में खराब हो रही है. प्रतिदिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. बीते दिनों राज्य शासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए गए. वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर से महाराष्ट्र के लिए संचालित की जाने वाली बस सेवाओं को भी आगामी 15 अप्रैल तक बंद किया गया है.
गाइडलाइन पालन कर यात्रा करने की हिदायत
इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में देश के विभिन्न शहरों तक यात्रा करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की सुविधाएं हैं. वहीं, यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए अनाउंसमेंट और अन्य माध्यमों से अपील की जा रही है. साथ ही रेलवे द्वारा संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
राजस्थान के यात्रियों के लिए विशेष सूचना
ट्रेनों के माध्यम से राजस्थान के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा कोरोना जांच के संबंध में सूचना दी जा रही है. राजस्थान में वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट रखना अनिवार्य है. अगर यात्री कोरोना जांच रिपोर्ट अपने साथ नहीं रखता है, तो राजस्थान के स्टेशनों पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्थाएं की गई है और यह टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है. राजस्थान के स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.