इंदौर। एक ओर जहां प्रदेश में अनलॉक के बाद तमाम पब्लिक प्लेटफॉर्म, बाजार और अन्य सार्वजनिक गतिविधियां शुरु हो गई हैं, वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर फैलता दिख रहा है. मध्यप्रदेश और राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारने लगा है, जबकि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सर्वाधिक टीकाकरण (Indore Corona Vaccination) का असर दिख रहा है, गुरुवार को 513 दिनों के बाद पहली बार ऐस हुआ है, जब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 9 नए संक्रमित मरीज मिले थे, बीते पांच दिनों में प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 3 मरीज इंदौर में मिले थे, जबकि भोपाल-जबलपुर में 2-2 और सागर-पन्ना में 1-1 नए मरीज मिले थे. प्रदेश में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीके के दोनों डोज (Corona Vaccination) लगवाने वालों की संख्या भी भोपाल में कम है. इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट के मामले भी भोपाल में ही ज्यादा हैं, इसलिए चिंता करना जरूरी है.
513 दिनों बाद इंदौर में मिले शून्य कोरोना मरीज
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के 513 दिन बाद इंदौर से एक और सुकून भरी खबर आई है, जब इंदौर में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है और न ही किसी की मौत हुई है. देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 9329 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें सभी निगेटिव मिले. शहर में करीब डेढ़ माह से कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. 24 मार्च 2020 को पहली बार इंदौर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था, जोकि 513 दिन बाद जाकर रुका है. पहले दिन कोरोना के 4 मरीज मिले थे. धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ती गई 25 अप्रैल 2021 को एक ही दिन में सर्वाधिक 1841 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. 12 मई को शहर में 18000 से अधिक कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. राहत की बात ये है कि जून 2021 के दूसरे पखवाड़े से ही शहरवासियों को कोरोना से राहत मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था.