ETV Bharat / state

बनाया जा रहा है नेचुरल फिशपॉन्ड, होंगी कई रंग-बिरंगी मछलियां...जानिए कहां हो रही है तैयारी ? - natural fishpond

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय में जल्द ही नेचुरल फिशपॉन्ड तैयार किया जाएगा. जहां लोगों का मन मोहने के लिए कई तरह की रंग बिरंगी मछलियां लाई जाएंगी

natural fish pond is going to be made in Kamala Nehru Animal Museum
दर्शकों का मन मोहने बनाया जा रहा चुरल फिशपॉन्ड
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:43 PM IST

इंदौर। प्रदेश में शहर का बहुचर्चित कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय का जल्द ही नया स्वरुप देखने को मिलेगा. शहर के इस प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र तैयार किया जा रहा है.

दर्शकों का मन मोहने बनाया जा रहा नेचुरल फिशपॉन्ड

कई आकर्षक रंगों वाली होंगी मछलियां
इस संग्रहालय में मुख्य द्वार के पास एक नेचुरल फिशपॉन्ड बनाने की तैयारी प्रबंधन कर रहा है. जिसमें बाहर से मंगाई गई आकर्षक रंगों वाली मछलियां डाली जाएंगी. वहीं ये नेचुरल फिशपॉन्ड करीब 20 से 25 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

जू के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर में नेचुरल फिशपॉन्ड बनवाने की तैयारी का काम शुरू किया गया है. जल्द ही ये फिशपॉन्ड बनकर तैयार हो जाएगा. इस फिश पॉन्ड में अलग-अलग रंगों की और अलग-अलग किस्म की कई मछलियां डाली जाएंगी.

फिशपॉन्ड में 15 से अधिक तरह की मछलियां
ये फिशपॉन्ड अपने आप में ही एक आकर्षण का केंद्र होगा. इसे प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जा रहा है. जिसमें वाटर फिल्टर के साथ-साथ दूसरी व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं इस पॉन्ड में डाली जाने वाली मछलियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए उनकी प्रक्रिया अनुरूप उन्हें छुपने के लिए भी जगह तैयार की जाएगी. इस पॉन्ड में करीब 15 से अधिक रंगों की मछलियां डाली जाएगी जो यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह लेंगी.

इंदौर। प्रदेश में शहर का बहुचर्चित कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय का जल्द ही नया स्वरुप देखने को मिलेगा. शहर के इस प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र तैयार किया जा रहा है.

दर्शकों का मन मोहने बनाया जा रहा नेचुरल फिशपॉन्ड

कई आकर्षक रंगों वाली होंगी मछलियां
इस संग्रहालय में मुख्य द्वार के पास एक नेचुरल फिशपॉन्ड बनाने की तैयारी प्रबंधन कर रहा है. जिसमें बाहर से मंगाई गई आकर्षक रंगों वाली मछलियां डाली जाएंगी. वहीं ये नेचुरल फिशपॉन्ड करीब 20 से 25 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

जू के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर में नेचुरल फिशपॉन्ड बनवाने की तैयारी का काम शुरू किया गया है. जल्द ही ये फिशपॉन्ड बनकर तैयार हो जाएगा. इस फिश पॉन्ड में अलग-अलग रंगों की और अलग-अलग किस्म की कई मछलियां डाली जाएंगी.

फिशपॉन्ड में 15 से अधिक तरह की मछलियां
ये फिशपॉन्ड अपने आप में ही एक आकर्षण का केंद्र होगा. इसे प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जा रहा है. जिसमें वाटर फिल्टर के साथ-साथ दूसरी व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं इस पॉन्ड में डाली जाने वाली मछलियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए उनकी प्रक्रिया अनुरूप उन्हें छुपने के लिए भी जगह तैयार की जाएगी. इस पॉन्ड में करीब 15 से अधिक रंगों की मछलियां डाली जाएगी जो यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह लेंगी.

Intro:प्रदेश में इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय बहुत ही चर्चित प्राणी संग्रहालय है वहीं अब इंदौर के इस प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र तैयार किया जा रहा है वर्तमान में इंदौर के इस प्राणी संग्रहालय जू में कई विशेष तरह के पक्षी और जानवर हैं वही दर्शकों के लिए एक नई व्यवस्था जू द्वारा की जा रही है


Body:कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय रूम में मुख्य द्वार के पास एक नेचुरल फिशपॉन्ड बनाने की तैयारी प्रबंधन द्वारा की जा रही है जिसमें बाहर से मंगाई गई आकर्षण रंगों वाली मछलियां डाली जाएगी साथ ही यह नेचुरल फिशपॉन्ड तकरीबन 20 से 25 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा जू के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर में नेचुरल फिशपॉन्ड बनवाने की तैयारी में काम शुरू किया गया है जल्द ही यह फिशपॉन्ड बनकर तैयार हो जाएगा इस फिश पॉन्ड में अलग-अलग रंगों की और अलग-अलग किस्म की कई मछलियां डाली जाएगी


Conclusion:प्रबंधन द्वारा चिड़ियाघर में तैयार किया जा रहा है यह फिशपॉन्ड अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा इसे नेचुरल तौर पर तैयार किया जा रहा है जिसमें वाटर फिल्टर के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी की जाएगी वही इस पॉन्ड में डाली जाने वाली मछलियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए उनकी प्रक्रिया अनुरूप उन्हें छुपने के लिए भी जगह तैयार किए जाएगी इस पॉन्ड में करीब 15 से अधिक रंगों की मछलियां डाली जाएगी जो यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह लेगी

वाइट डॉक्टर उत्तम यादव प्रभारी इंदौर जू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.