इंदौर। प्रदेश में शहर का बहुचर्चित कमला नेहरू प्राणी संग्राहलय का जल्द ही नया स्वरुप देखने को मिलेगा. शहर के इस प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र तैयार किया जा रहा है.
कई आकर्षक रंगों वाली होंगी मछलियां
इस संग्रहालय में मुख्य द्वार के पास एक नेचुरल फिशपॉन्ड बनाने की तैयारी प्रबंधन कर रहा है. जिसमें बाहर से मंगाई गई आकर्षक रंगों वाली मछलियां डाली जाएंगी. वहीं ये नेचुरल फिशपॉन्ड करीब 20 से 25 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.
जू के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर में नेचुरल फिशपॉन्ड बनवाने की तैयारी का काम शुरू किया गया है. जल्द ही ये फिशपॉन्ड बनकर तैयार हो जाएगा. इस फिश पॉन्ड में अलग-अलग रंगों की और अलग-अलग किस्म की कई मछलियां डाली जाएंगी.
फिशपॉन्ड में 15 से अधिक तरह की मछलियां
ये फिशपॉन्ड अपने आप में ही एक आकर्षण का केंद्र होगा. इसे प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जा रहा है. जिसमें वाटर फिल्टर के साथ-साथ दूसरी व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं इस पॉन्ड में डाली जाने वाली मछलियों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए उनकी प्रक्रिया अनुरूप उन्हें छुपने के लिए भी जगह तैयार की जाएगी. इस पॉन्ड में करीब 15 से अधिक रंगों की मछलियां डाली जाएगी जो यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह लेंगी.