ETV Bharat / state

NTA आयोजित कराएगी CET की परीक्षा, 25 अगस्त है संभावित तिथि - कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नवीनतम शिक्षण सत्र के लिए सीईटी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी. इसकी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. संभवतः विश्वविद्यालय द्वारा 25 अगस्त को सीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:40 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा यूटीडी विभागों में संचालित किये जाने वाली विभिन्न कोर्सों के लिए हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं. यह परीक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के माध्यम से आयोजित की जाती है. वर्तमान में नवीनतम शिक्षण सत्र के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा .

एनटीए आयोजित कराएगी परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया सीईटी के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है. पूर्व में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एनटीए और एमपी ऑनलाइन से चर्चा की गई थी, जिसके बाद अब एनटीए के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. जल्द ही परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

अन्य प्रदेशों में भी बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित कराए जाने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है. पूर्व में कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी. परंतु इस वर्ष कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

70 बैकलॉग पदों पर भर्ती करेगा DAVV, स्थाई विभागों में की जाएगी भर्ती

25 अगस्त को करायी जा सकती है सीईटी की परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कई परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है, जिसमें मुख्य तौर पर नीट और जेईई की परीक्षा शामिल हैं. इसी के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा एजेंसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने का फैसला लिया गया है. संभवतः विश्वविद्यालय द्वारा 25 अगस्त को सीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिसके लिए आने वाले सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा यूटीडी विभागों में संचालित किये जाने वाली विभिन्न कोर्सों के लिए हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं. यह परीक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के माध्यम से आयोजित की जाती है. वर्तमान में नवीनतम शिक्षण सत्र के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा .

एनटीए आयोजित कराएगी परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया सीईटी के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है. पूर्व में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एनटीए और एमपी ऑनलाइन से चर्चा की गई थी, जिसके बाद अब एनटीए के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. जल्द ही परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

अन्य प्रदेशों में भी बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित कराए जाने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है. पूर्व में कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी. परंतु इस वर्ष कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

70 बैकलॉग पदों पर भर्ती करेगा DAVV, स्थाई विभागों में की जाएगी भर्ती

25 अगस्त को करायी जा सकती है सीईटी की परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कई परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है, जिसमें मुख्य तौर पर नीट और जेईई की परीक्षा शामिल हैं. इसी के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा एजेंसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने का फैसला लिया गया है. संभवतः विश्वविद्यालय द्वारा 25 अगस्त को सीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिसके लिए आने वाले सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.