ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम के कई दौरे निरस्त - ओल्ड जीडीसी कॉलेज इंदौर

इंदौर में लॉकडाउन के चलते नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम के कई दौरे निरस्त कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह दौरे अब 6 माह तक आगे बढ़ सकते हैं.

National Assessment and Accreditation Council team canceled several visits in indore
नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम के कई दौरे निरस्त
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:26 PM IST

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई गतिविधियां निरस्त हुई हैं, तो कहीं गतिविधियां आगे बढ़ाई गई हैं. बता दें कि इंदौर के कई महाविद्यालयों में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम इस साल के अंत तक दौरा करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह दौरे 6 माह तक आगे बढ़ सकते हैं.

इंदौर कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में शामिल है. जिसके चलते यहां सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है. शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में साल 2020-21 में नेक की टीम के संभावित दौरे होने थे, लेकिन अब लॉकडाउन और महाविद्यालय द्वारा प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किए जाने के चलते यह दौरे आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

शहर के होलकर साइंस महाविद्यालय में जनवरी माह में नैक की टीम का दौरा प्रस्तावित था. अब यह दौरा 6 माह तक आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं शहर के ओल्ड जीडीसी कॉलेज में नैक की टीम मई माह में दौरा करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह दौरा निरस्त हो गया है. दौरे की अगली तारीख अब तक महाविद्यालय को नहीं मिली है.

होलकर महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश सिलावट ने बताया कि लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय द्वारा कई प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किए जा सके. इसी के चलते प्रस्तावित दौरे को आगे बढ़ाकर अतिरिक्त चार-पांच माह का समय मांगा जाएगा, ताकि दौरे के पहले सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके.

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई गतिविधियां निरस्त हुई हैं, तो कहीं गतिविधियां आगे बढ़ाई गई हैं. बता दें कि इंदौर के कई महाविद्यालयों में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम इस साल के अंत तक दौरा करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह दौरे 6 माह तक आगे बढ़ सकते हैं.

इंदौर कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में शामिल है. जिसके चलते यहां सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है. शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में साल 2020-21 में नेक की टीम के संभावित दौरे होने थे, लेकिन अब लॉकडाउन और महाविद्यालय द्वारा प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किए जाने के चलते यह दौरे आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

शहर के होलकर साइंस महाविद्यालय में जनवरी माह में नैक की टीम का दौरा प्रस्तावित था. अब यह दौरा 6 माह तक आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं शहर के ओल्ड जीडीसी कॉलेज में नैक की टीम मई माह में दौरा करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह दौरा निरस्त हो गया है. दौरे की अगली तारीख अब तक महाविद्यालय को नहीं मिली है.

होलकर महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश सिलावट ने बताया कि लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय द्वारा कई प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किए जा सके. इसी के चलते प्रस्तावित दौरे को आगे बढ़ाकर अतिरिक्त चार-पांच माह का समय मांगा जाएगा, ताकि दौरे के पहले सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.