इंदौर: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और महू से विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद अधिकारी कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. नगर निगम के सभी कर्मचारी निगम मुख्यालय पहुंचकर निगमायुक्त से विधायक की शिकायत की.
नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एमजी रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लिहाजा निगमायुक्त से मिलने के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी काम पर लौट आए.
नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो व्यक्ति उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.