इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी किया. लोक सेवा आयोग ने विभिन्न शासकीय विभागों के कुल 457 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए यह परीक्षा 21 मई को प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी. आयोग ने परीक्षा परिणाम 87-13 प्रतिशत के फॉर्मूले के तहत ही जारी किया है. यह परिणाम उच्च न्यायालयों में चल रही याचिकाओं में आने वाले अंतिम आदेश के अधीन रखते हुए जारी किया है. सभी परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं.
चयनित अभ्यर्थियों की जारी की गई सूची: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. यह परीक्षा 457 पदों के लिए आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में से कुल 10351 उम्मीदवार सफल हुए हैं. अब ये मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 457 रिक्तियों को भरना है. परीक्षा परिणाम में मुख्य भाग अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के 20 गुना और समान अंक प्राप्त प्रावधिक रूप से मुख्य परीक्षा हेतु कुल 10351 पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
यहां पढ़ें... |
न्यायालय के अंतरिम आदेश के आधार पर जारी हुआ परिणाम: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी डॉ आर पंचभाई के अनुसार "आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के संबंध में उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं के अंतरिम आदेशों के परिप्रेक्ष्य और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उल्लेखित प्रक्रिया का पालन करते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम 87-13 फीसदी का फार्मूला लागू करते हुए घोषित किया. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी परीक्षा के अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा सम्मिलित हो सकेंगे. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय का अंतिम निर्णय आने के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित में रोके गए 13 प्रतिशत पद के विरूद्ध ही चयनित होंगे, न कि पूर्व घोषित हो चुके 87 प्रतिशत पद के विरूद्ध परीक्षा परिणामों के मुख्य भाग यानि 87 प्रतिशत एवं प्रावधिक भाग यानि 13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 13 प्रतिशत अनारक्षित में पात्र अभ्यर्थी अपने अपने भाग में ही बने रहेंगे.