ETV Bharat / state

एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार जारी किया एडवांस कैलेंडर - मध्यप्रदेश की ताजा खबर

MPPSC Advance Calender Release: एमपीपीएससी ने साल 2023 और 24 के लिए संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जानें कब-कब किन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. आइए जानते हैं...

MPPSC Advance Calender Release
एमपीपीएससी ने जारी किया एडवांस कैलेंडर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:38 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2023-24 के लिए संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी किए गए इस परीक्षा कार्यक्रम में राज्य सेवा प्रारंभिक 2023, राज्य सेवा प्रारंभिक और मुख्य 2024 राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 से लेकर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 सहित कुल 13 परीक्षाओं को शामिल किया गया है.

पहली बार जारी हुआ परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न शासकीय विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया और परीक्षा आयोजित की जाती है. कोरोना के बाद से ही आयोग का परीक्षा कैलेंडर लगभग बिगड़ सा गया था. वहीं, लंबे समय के बाद आयोग ने आगामी साल का परीक्षा कैलेंडर समय से पूर्व जारी किया है.

  • मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी

    पहली बार अगले वर्ष का एडवांस में कैलेंडर जारी किया गया है ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पर्याप्त समय मिल सके।#MPPSC#JansamparkMP pic.twitter.com/JsF5u51zee

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023 24 में आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षाओं के लिए संभावित कैलेंडर जारी कियां. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. आर पंचभाईं ने जानकारी देते हुए बताया- आयोग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन में तत्परता बरती जा रही है. इससे परीक्षा कैलेंडर नियमित हुआ है. कोरोना के समय से प्रभावित हुआ कैलेंडर अब जाकर पटरी पर आया है. अगले साल का कैलेंडर एडवांस में जारी किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

ये भी पढ़ें...

आयोग द्वारा इस तरह जारी किया गया परीक्षा कैलेंडर: एमपीपीएससी सचिव प्रबल सिपाहा द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार एमपीपीएससी की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 का आयोजन 8 अक्टूबर 2023 को, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 10 दिसंबर को और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को होगा.

वहीं, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 और ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 28 जनवरी 2024 से होगी. इसके अलावा कराधान सहायक परीक्षा 2022 का आयोजन 25 फरवरी से, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 11 से 16 मार्च 2024 तक होगा.

इसी तरह 28 अप्रैल 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 26 मई को, 9 विषयों के सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 होगी. वही, 16 जून को सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा 2023, 22 से 27 जुलाई तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 25 अगस्त कों खनिज अधिकारी एवं सहायक भौमिकविद परीक्षा 2023, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 और 17 नवंबर को सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन होगा

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2023-24 के लिए संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी किए गए इस परीक्षा कार्यक्रम में राज्य सेवा प्रारंभिक 2023, राज्य सेवा प्रारंभिक और मुख्य 2024 राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 से लेकर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 सहित कुल 13 परीक्षाओं को शामिल किया गया है.

पहली बार जारी हुआ परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न शासकीय विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया और परीक्षा आयोजित की जाती है. कोरोना के बाद से ही आयोग का परीक्षा कैलेंडर लगभग बिगड़ सा गया था. वहीं, लंबे समय के बाद आयोग ने आगामी साल का परीक्षा कैलेंडर समय से पूर्व जारी किया है.

  • मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी

    पहली बार अगले वर्ष का एडवांस में कैलेंडर जारी किया गया है ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पर्याप्त समय मिल सके।#MPPSC#JansamparkMP pic.twitter.com/JsF5u51zee

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2023 24 में आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षाओं के लिए संभावित कैलेंडर जारी कियां. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. आर पंचभाईं ने जानकारी देते हुए बताया- आयोग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन में तत्परता बरती जा रही है. इससे परीक्षा कैलेंडर नियमित हुआ है. कोरोना के समय से प्रभावित हुआ कैलेंडर अब जाकर पटरी पर आया है. अगले साल का कैलेंडर एडवांस में जारी किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

ये भी पढ़ें...

आयोग द्वारा इस तरह जारी किया गया परीक्षा कैलेंडर: एमपीपीएससी सचिव प्रबल सिपाहा द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार एमपीपीएससी की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 का आयोजन 8 अक्टूबर 2023 को, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 10 दिसंबर को और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को होगा.

वहीं, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 और ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 28 जनवरी 2024 से होगी. इसके अलावा कराधान सहायक परीक्षा 2022 का आयोजन 25 फरवरी से, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 11 से 16 मार्च 2024 तक होगा.

इसी तरह 28 अप्रैल 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 26 मई को, 9 विषयों के सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 होगी. वही, 16 जून को सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा 2023, 22 से 27 जुलाई तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 25 अगस्त कों खनिज अधिकारी एवं सहायक भौमिकविद परीक्षा 2023, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 और 17 नवंबर को सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन होगा

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.