भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जीएएम बैठक शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में संपन्न हुई. बैठक में अगले 3 वर्ष के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. खास बात यह है कि MPCA के अध्यक्ष पद पर अभिलाष खांडेकर ही बनें रहेंगे. इसके अलावा सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी MPCA के सदस्य बने हैं. सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सहित 6 नए सदस्य बनाए गए हैं. MPCA में अध्यक्ष सहित अधिकांश बड़े पदों पर सत्ताधारी सिंधिया गुट का कब्जा हो गया था, क्योंकि इन पदों पर विरोध में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था.
अभिलाष खांडेकर संभालेंगे अध्यक्ष पद: मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में आगामी तीन साल के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. आपको बता दें पहले की ही तरह आगे भी अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष पद का तो संजीव राव सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. मात्र एक घंटे के लिए चली इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमने रणजी ट्राफी जीतकर इतिहास रचा है. प्रदेश स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए जिस तरह के कार्य हो रहे हैं. अब उन्हें जिला और ग्रामीण स्तर तक ले जाने की योजना है.
MP: महा आर्यमन सिंधिया बने MPCA के सदस्य, जल्द ही राजनीति में भी एंट्री के कयास
निर्विरोध चुनाव होना था तय: MPCA में 19 में से 14 पदों पर सिंगल दावेदार होने से निर्विरोध निर्वाचन होना तय था. बाकि 5 पदों के लिए 9 दावेदार मैदान में थे. सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्ताधारी पैनल के पवन जैन के सामने प्रेम पटेल प्रतिद्वंद्वी थे, जबकि क्रिकेट समिति के 3 पदों के लिए प्रशांत द्विवेदी, मुर्तजा अली और योगेश गोलवलकर निर्वाचित हुए हैं. इनके अलावा देवाशीष निलोसे और सुनील लाहोरे भी मैदान में थे, लेकिन उन्हें कम वोट मिले थे.
MPCA के जरिए खुलता है रास्ता: महानआर्यमन को इसी साल ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संगठन का उपाध्यक्ष भी चुना गया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजनीति में एंट्री मारने से पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया भी BCCI के सदस्य रह चुके हैं. सिंधिया परिवार का क्रिकेट से पुराना लगाव है, यही वजह है कि सिंधिया के बेटे भी क्रिकेट में पूरी तरह से एक्टिव नजर आते हैं.