इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आमने सामने हो गए. एक निजी अस्पताल के शुभारंभ के दौरान जब मंत्री सिलावट ने शिवराज सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर होने का जिक्र किया तो पास ही मौजूद शंकर लालवानी को मंत्री जी के जिले में ही अस्पतालों की दुर्गति होने की बात कही.
सांसद ने कहा कि जो बजट स्वास्थ्य विभाग को कमलनाथ सरकार ने दिया है वह तो पूरा छिंदवाड़ा में ही खर्च हो गया है, यही वजह है कि प्रदेश के अस्पतालों और व्यवस्थाओं की हालत अब भी जर्जर है.
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री तुलसी सिलावट पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर का जिला अस्पताल पीसी सेठी अस्पताल और एमवाय अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि हम लोग बयां नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यदि मंत्री सिलावट के विभाग को सबसे ज्यादा बजट मिला है तो हॉस्पिटलों की हालत क्यों नहीं सुधार लेते.
सांसद ने कहा ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में 1 हजार 475 करोड़ रुपये हॉस्पिटल बनाकर खर्च कर दिए. स्वास्थ्य मंत्री एक रुपए खर्च नहीं कर सकते क्योंकि पूरा पैसा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने क्षेत्र में खर्च कर दिया है. दूसरी ओर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.