ETV Bharat / state

PM RUSA Scheme: पीएम रुसा योजना के तहत प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश, DAVV समेत इन विवि का नाम शामिल - मध्यप्रदेश खबर

RUSA Grant to MP University: केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी को पीएम रुसा योजना के तहत ग्रांट देने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है. इन यूनिवर्सिटी में इंदौर की DAVV और भोपाल बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी का नाम शामिल हैं. देखें आखिर इस योनजा के तहत कितने रुपए का ग्रांट इन यूनिवर्सिटियों को मिल सकता है.

PM RUSA Scheme davv name included
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 7:43 PM IST

पीएम रुसा योजना के तहत डीएवीवी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

इंदौर। केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शासकीय विश्वविद्यालय (University) को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग कामों के लिए ग्रांट आवंटित की जाती है. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार के पीएम रुसा योजना के तहत मध्य प्रदेश के 4 विश्वविद्यालय को कंपोनेंट वन योजना का लाभ दिए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए गए है. इनमें इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) भी है.

प्रदेश के ये विश्वविद्यालय भेजेंगे प्रस्ताव: पीएम रुसा योजना (RUSA) के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, भोपाल स्थित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय और ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय को योजना के लिए प्रस्ताव भेजा जाना है.

यह प्रस्ताव योजना के कंपोनेंट वन के तहत भेजा जाना है. इसके तहत विश्वविद्यालय को करीब 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलने की बात कही जा रही है.

देश के 35 विश्वविद्यालय को मिलेगी योजना का लाभ: केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयो से दो अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार कर भेजने को कहा गया है. इसमें एक प्रोजेक्ट 100 करोड़ रुपए की राशि और दूसरा प्रोजेक्ट 20 करोड रुपए की राशि के लिए होगा.

कंपोनेंट वन प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड रुपए की ग्रांट मंजूर की जानी है. यह ग्रांट देश के 35 विश्वविद्यालय को दी जाएगी. इसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी शामिल है. वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट कंपोनेंट 2 के तहत है, इसमें विश्वविद्यालय को 20 करोड रुपए की ग्रांट प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

प्रोजेक्ट में स्मार्ट क्लास तैयार करने पर जोर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से कंपोनेंट 1 की ग्रांट प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपए के काम किए जाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है.

इसमें मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य, रिनोवेशन, स्मार्ट क्लास और नए भवन के साथ-साथ अलग-अलग आवश्यकताओं के आधार पर प्रोजेक्ट तैयार किया है.

इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट क्लासेस के निर्माण पर जोर दिया गया है. एक बड़ी राशि इसके लिए रखी गई है. प्रोजेक्ट मंजूर होने की स्थिति में यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

पीएम रुसा योजना के तहत डीएवीवी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

इंदौर। केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शासकीय विश्वविद्यालय (University) को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग कामों के लिए ग्रांट आवंटित की जाती है. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार के पीएम रुसा योजना के तहत मध्य प्रदेश के 4 विश्वविद्यालय को कंपोनेंट वन योजना का लाभ दिए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए गए है. इनमें इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) भी है.

प्रदेश के ये विश्वविद्यालय भेजेंगे प्रस्ताव: पीएम रुसा योजना (RUSA) के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, भोपाल स्थित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय और ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय को योजना के लिए प्रस्ताव भेजा जाना है.

यह प्रस्ताव योजना के कंपोनेंट वन के तहत भेजा जाना है. इसके तहत विश्वविद्यालय को करीब 100 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलने की बात कही जा रही है.

देश के 35 विश्वविद्यालय को मिलेगी योजना का लाभ: केंद्रीय उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयो से दो अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार कर भेजने को कहा गया है. इसमें एक प्रोजेक्ट 100 करोड़ रुपए की राशि और दूसरा प्रोजेक्ट 20 करोड रुपए की राशि के लिए होगा.

कंपोनेंट वन प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड रुपए की ग्रांट मंजूर की जानी है. यह ग्रांट देश के 35 विश्वविद्यालय को दी जाएगी. इसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भी शामिल है. वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट कंपोनेंट 2 के तहत है, इसमें विश्वविद्यालय को 20 करोड रुपए की ग्रांट प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

प्रोजेक्ट में स्मार्ट क्लास तैयार करने पर जोर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से कंपोनेंट 1 की ग्रांट प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपए के काम किए जाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है.

इसमें मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय में निर्माण कार्य, रिनोवेशन, स्मार्ट क्लास और नए भवन के साथ-साथ अलग-अलग आवश्यकताओं के आधार पर प्रोजेक्ट तैयार किया है.

इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट क्लासेस के निर्माण पर जोर दिया गया है. एक बड़ी राशि इसके लिए रखी गई है. प्रोजेक्ट मंजूर होने की स्थिति में यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

Last Updated : Sep 7, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.