इंदौर। प्रदेश में आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती रहती है. आम आदमी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इसके शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला रीवा जिले से सामने आया है. जहां रीवा के एडिशनल एसपी संतोष सिंह भदोरिया की आईडी को हैक कर ली गई है. जिसके बाद रीवा एडिशनल एसपी की आईडी से इंदौर में रहने वाले बजरंग दल के वरिष्ठ नेता तन्नू शर्मा से 20 हजार की मांग की गई है. फिलहाल बजरंग दल के नेता ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
रीवा एडिशनल एसपी की आईडी हैक: मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से 20 हजार रुपए की डिमांड की गई. जब उन्हें 20 हजार रुपए को लेकर मैसेज आया तो वह किसी अन्य व्यक्ति का नहीं था, बल्कि एडिशनल एसपी रीवा के नाम से 20 हजार की डिमांड फेसबुक के माध्यम से की गई थी. जैसे ही बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा को इस तरह का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत रीवा एडिशनल एसपी संतोष सिंह भदोरिया को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके आईडी को हैक कर इस तरह से उनके परिचितों से 20 हजार की डिमांड की जा रही है.
यहां पढ़ें... |
बजरंग दल के नेता से मांगे पैसे: इसके बाद बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा ने मामले की सूचना इंदौर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा को दी. अभिनव विश्वकर्मा ने बजरंग दल के नेता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस बारे में ईटीवी भारत ने रीवा एडिशनल एसपी से बात की तो उन्होंने बताया कि " हांं मेरी आईडी हैक कर लग गई है. मैंने रीवा क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी है. मामले की जांच की जा रही है." बता दें बजरंग दल के नेता तन्नू शर्मा उस समय सुर्खियों में आए थे. जब उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी.