ETV Bharat / state

MP अजब-गजब, जब मुर्गे की बांग से खुली डॉक्टर साहब की नींद तो ये हुआ ... - पड़ोसी के मुर्गे से परेशान डॉक्टर साहब

एक वो भी समय था जब मुर्गे की बांग सुनकर लोग बिस्तर छोड़ देते थे और दिनचर्या शुरू करते थे. एक प्रकार से उनके लिए मुर्गे की बांग अलार्म वॉच का काम करती थी. लेकिन अब शहरी दिनचर्या में मुर्गे की बांग लोगों की नींद खराब करने लगी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जब पड़ोसी के मुर्गे की बांग से परेशान डॉक्टर साहब (Troubled voice of neighbor Murga) पुलिस के पास जा पहुंचे और इस समस्या का निवारण करने का आग्रह किया. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने भी केस दर्ज कर पड़ोसी को समझाइश दी है.

Troubled by sound of neighbor chicken
पड़ोसी के मुर्गे से परेशान डॉक्टर साहब
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:19 PM IST

इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर एक डॉक्टर सुबह की नींद पूरी नहीं होने के कारण पड़ोसी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंच गए. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के यहां पर मुर्गे हैं. चूंकि वह ड्यूटी से रात में देर से लौटते हैं. इसलिए सुबह तक सोते हैं. लेकिन मुर्गे की बांग से उनकी नींद खराब हो जाती है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

पड़ोसी के मुर्गे से परेशान डॉक्टर साहब

पड़ोसी के घर में चार डॉगी भी हैं : पलासिया थाना क्षेत्र के सिल्वर एंक्लेव में रहने वाले डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर पड़ोसी वंदना विजयन के खिलाफ पुलिस ने धारा 138 के तहत पब्लिक न्यूसेंस की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे समझाइश दी है. महिला वंदना विजयन ने अपने घर पर मुर्गे और चार डॉग पाल रखे हैं. डॉक्टर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह लेट नाइट हॉस्पिटल से मरीजों का इलाज कर घर लौटते हैं. लेकिन सुबह 4 बजे पड़ोसी के मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं. इस कारण कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती.

MP अजब-गजब, बच्चों को खूब भा रहा कठपुतली का पाठ, डांस स्टेप के जरिए गीत गाकर याद कर रहे पहाड़ा

पहले भी पुलिस दे चुकी समझाइश : इस मामले में पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस का कहना है कि डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर उनके पड़ोस में रहने वाली वंदना विजयन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि महिला को कई बार पुलिस समझाइस दे चुकी है कि वह अपने मुर्गों के पिंजरों पर कपड़ा डालें. साथ ही उसके घर पर चार डॉग भी हैं, जो लगातार आसपास रहने वाले लोगों को परेशान करते हैं. पड़ोसियों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है.

इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर एक डॉक्टर सुबह की नींद पूरी नहीं होने के कारण पड़ोसी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंच गए. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के यहां पर मुर्गे हैं. चूंकि वह ड्यूटी से रात में देर से लौटते हैं. इसलिए सुबह तक सोते हैं. लेकिन मुर्गे की बांग से उनकी नींद खराब हो जाती है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

पड़ोसी के मुर्गे से परेशान डॉक्टर साहब

पड़ोसी के घर में चार डॉगी भी हैं : पलासिया थाना क्षेत्र के सिल्वर एंक्लेव में रहने वाले डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर पड़ोसी वंदना विजयन के खिलाफ पुलिस ने धारा 138 के तहत पब्लिक न्यूसेंस की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे समझाइश दी है. महिला वंदना विजयन ने अपने घर पर मुर्गे और चार डॉग पाल रखे हैं. डॉक्टर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह लेट नाइट हॉस्पिटल से मरीजों का इलाज कर घर लौटते हैं. लेकिन सुबह 4 बजे पड़ोसी के मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं. इस कारण कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती.

MP अजब-गजब, बच्चों को खूब भा रहा कठपुतली का पाठ, डांस स्टेप के जरिए गीत गाकर याद कर रहे पहाड़ा

पहले भी पुलिस दे चुकी समझाइश : इस मामले में पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस का कहना है कि डॉ.आलोक मोदी की शिकायत पर उनके पड़ोस में रहने वाली वंदना विजयन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि महिला को कई बार पुलिस समझाइस दे चुकी है कि वह अपने मुर्गों के पिंजरों पर कपड़ा डालें. साथ ही उसके घर पर चार डॉग भी हैं, जो लगातार आसपास रहने वाले लोगों को परेशान करते हैं. पड़ोसियों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.