इंदौर। इस आधुनिक युग में मोबाइल फोन का उपयोग अधिकतर आरोपी करते हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से आरोपियों तक किस तरह से पहुंचना है, इसकी जानकारी देने के लिए इंदौर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक क्लास का आयोजन किया गया. जिसमें मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ करने के तरीके सिखाए गए.
इस पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तकरीबन 609 महिला आरक्षक हैं और 305 पुरुष आरक्षक हैं, जिन्हें इस क्लास के माध्यम से मोबाइल ट्रैकिंग की शिक्षा दी जा रही है. वहीं इतने पुलिसकर्मियों को 25 - 25 की शिफ्ट में ट्रेनिंग दी जा रही है और उन्हें 52 से अधिक बिंदुओं के बारे में जानकारी, इस क्लास के माध्यम से दी जा रही है. जहां 52 बिंदुओं के आधार पर ही पुलिस आरोपियों को हाई टेक तरीके से पकड़ सकती है.
बता दें कई मामलों में पुलिस मोबाइल फोन के आधार पर ही आरोपियों की धरपकड़ में कामयाब होती है और इस विधा को सिखाने के लिए ही इस तरह की क्लास का आयोजन किया जा रहा हैं.