इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक 12 साल की नाबालिग की फांसी लगने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है बच्चीं गले में फंदा डालकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी. वीडियो बनाते वक्त संतुलन बिगड़ा और कुर्सी नीचे से खिसक गई, जिससे फंदा गले में कस गया और बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है.
खेल खेल में बच्ची की मौत
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी की मां वैष्णो देवी नगर में 12 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. बच्ची ने खेल-खेल में दुपट्टा गले में डाल कर वीडियो बना रही थी. उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ी और दुपट्टा गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई. जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी. जब परिजन घर पहुंचे तब उन्हें मामले की जानकारी लगी. परिजनों ने घटना की सूचाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है.
एसएफ में पदस्थ हैं बच्ची के पिता
बच्ची के पिता एसएफ की प्रथम बटालियन में पदस्थ है. घटना के समय वह ड्यूटी पर गए थे. उन्हें जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लगी वह भी घर पर पहुंचे और पहले बच्ची को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग के पास से एक पर्ची भी मिली है. जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी लिखी है.
मोबाइल से वीडियो बना रही थी नाबालिग
नाबालिग मोबाइल ऐप के माध्यम से वीडियो बना रही थी. बताया जा रहा है कि इंटरटेनमेंट ऐप के लिए नाबालिग गले में फंदा डालकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी. वीडियो को बनाते समय इस तरह का हादसा हुआ है.
नोट मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या के एंगल से कर रही जांच
नाबालिग के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. जिसमें विभिन्न तरह की बातों का उल्लेख किया है. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'माही तुम उसे गलत समझ रही हो और वह बात अब खत्म हो गई है. लेकिन बार-बार तुम उसे गलत समझ रही हो' इन बातों का जिक्र मृतक ने अपने नोट में लिखा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सुसाइड नोट सामने आने के बाद बारीकी से जांच करने में जुट गई है. नाबालिग ने जिस माही का नाम नोट में लिखा है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि माही मृतका का दोस्त है. जिससे पुलिस पूछताछ करेगी.