इंदौर। World Environment Day के मौके पर जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने संकल्प के तहत आज पौधारोपण किया. साथ ही अंकुर अभियान का शुभारंभ किया. वही इंदौर में भी इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आम जनता के बीच तुलसी का पौधा वितरण कर पर्यावरण को सहेजने और कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश भी दिया.
विश्व पर्यावरण दिवस: विधायक संजय शर्मा ने किया पौधरोपण, बांटे मास्क
- लोगों को वितरीत किए तुलसी के पौधे
दरअसल इस कोरोना काल में दवाइयों के साथ ही औषधि गुण वाले पौधों की महत्वता भी काफी बढ़ गई है. वही तुलसी का पौधा भी कई बीमारियों के इलाज में सहायक साबित होता है. जिसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण के दौरान तुलसी के पौधे की मांग अत्यधिक बढ़ गई है. जिस को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट ने आम जनता में तुलसी के पौधे वितरण कर जन जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह अपने अपने घर, आंगन और बगीचों में हर व्यक्ति एक पौधा आवश्यक रूप से लगाएं, क्योंकि पर्यावरण को सहेजना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.