इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार संकट बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के लिए जिला प्रशासन कई तरह की कवायद करने की बात कर रहा है. वहीं इस संक्रमण की स्थिति को जानने के लिए आज प्रदेश सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों और जिला प्रशासन का अमला महू के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करने निकला.
दौरे पर निकला अमला
इंदौर जिले की प्रमुख तहसील में शामिल महू में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं. ऐसे में आज मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के साथ जिला प्रशासन का पूरा अमला महू विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर निकला. विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का अमले द्वारा निरीक्षण किया गया. प्रशासनिक अमले और मंत्रियों के भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
विधायक संजय शुक्ला के बयान पर मंत्री तुलसी सिलावट ने किया पलटवार
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार कोरोना संक्रमण का पालन करने के लिए सरकार और प्रशासन अपील कर रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कहीं कदम उठाने का दावा भी किया जा रहा है. परंतु इस तरह निरीक्षण और भ्रमण के दौरान भीड़ इकट्ठा करने से क्या कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. जब जिम्मेदार ही सरकार और प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों को तोड़ते नजर आए तो इन पर कार्रवाई कौन करेगा. लगातार जनप्रतिनिधि के भ्रमण के दौरान इस तरह के नजारे आमतौर पर देखने को मिल रहे हैं. वहीं भ्रमण के दौरान सिमरोल के कोविड केयर सेंटर पर एक और नजारा देखने को मिला. जहां मंत्री के साथ लोग इस महामारी के दौरान भी फोटो निकालते नजर आए. फोटो के दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया.