इन्दौर। अनलॉक शुरू होते ही चोरी की वारदात तेज हो गई है. भवरकुआ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक खाद बीज व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर व्यापारी की तिजोरी को उठाकर ले गए. घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना भवरकुआ थाना क्षेत्र के मंगलमूर्ति धाम की बताई जा रही है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी चोरी की वारदत को अंजाम देकर फरार होते नजर आ रहे हैं. जिसमें दो चोर साफ नजर आ रहे हैं, वहीं एक चोर के हाथों में तिजोरी नजर आ रही है.
फरियादी खाद-बीज का व्यपारी है और घटना के समय सभी परिवार के सदस्य सो रहे थे. चोरों ने घटना को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि चोरी की जानकारी परिवार वालों को सुबह जागने पर ही लगी. जिसके बाद फरियादी ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
बता दें कि इंदौर में लॉक डाउन के दौरान भी चोरी की घटना सामने आ चुकी है. वही लॉक डाउन में मिली राहत के बाद यह पहली चोरी की घटना हुई है.