इंदौर। सीएए के विरोध में लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद मैदान पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जामा मस्जिद मैदान में पिछले 2 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और लोगों से बातचीत की.
यहां मेधा पाटकर ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा और सीएए को देश को बांटने वाला बिल बताया. उन्होंने कई और जगहों के उदाहरण दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को देश के लिए घातक बताया. काफी देर तक सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पाटकर आंदोलनकारियों के साथ रही.
फिलहाल सीएए को लेकर देशभर में अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन सामने हो रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औक गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अभी तक बढ़ते विरोध प्रदर्शन पर किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में ये विरोध प्रदर्शन क्या रूप लेता हैं.