इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने मुंबई और नासिक से वसीम खान और अय्यूब कुरैशी के साथ कई ड्रग तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें पिछले दिनों कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, जहां से पुलिस को 30 जनवरी तक के लिए रिमांड मिला था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद इन्हें पुलिस ने फिर से आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया,जहां से दोनों आरोपियों को 10 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों को जेल भेज गया. वसीम खान और अय्यूब कुरैशी 10 फरवरी तक के लिए जेल में बंद रहेंगे और यदि इसके बाद पुलिस को इनकी आवश्यकता लगी तो एक बार फिर कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर इनका रिमांड मांगा जा सकता है.
अभी तक 18 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार
एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से अभी तक 18 आरोपियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनमें से कई आरोपियों को पुलिस ने जेल भी पहुंचा दिया है. वहीं कुछ आरोपियों से अभी भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.पुलिस का अनुमान है कि अभी इस पूरे मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
वेद प्रकाश और टेंट कारोबारी से हुई थी शुरुआत
पुलिस ने सबसे पहले 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स के साथ हैदराबाद के वेद प्रकाश, टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद एक के बाद एक कई आरोपियों को अभी तक पुलिस इस पूरे रैकेट में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने वेदप्रकाश और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल की निशानदेही पर अभी तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इन 18 आरोपियों की निशानदेही पर कई और लोगों को ड्रग तस्करी के मामले में चिन्हित किया है. जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.
इंदौर पुलिस ने रविवार को वसीम खान, अय्यूब कुरैशी और गौरव उर्फ मोंटू पुरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वसीम खान को नासिक से गिरफ्तार किया है. जबकि अय्यूब कुरैशी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. वहीं गौरव को पुलिस ने इंदौर में ही धर दबोचा है. वसीम उर्फ बाबूजी उर्फ असलम खान की उम्र करीब 50 साल है. वो बांद्रा के भैरव बड़ा का रहने वाला है. लेकिन हाल ही में मुंबई साईंनाथ नगर, घरौंदा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 4 नासिक में रह रहा था.
आपराधिक रिकॉर्ड
- साल 1996 में हत्या के अपराध में थाना नागपाडा आर्थर रोड जेल में 3 महीने तक बंद रहा. उसके बाद जमानत पर बाहर आया.
- साल 1997 में गुलशन कुमार हत्याकांड में अबू सलेम के साथियों के साथ उसका नाम केस में जुड़ा. इस केस में वह डेढ़ साल तक कुर्ला, साइन, धारावी में फरारी काटता रहा.
- लेकिन 1998 में गिरफ्तार होने के 3 साल बाद आर्थर रोड जेल में बंद रहा.
ऐसे जुड़ा ड्रग्स तस्करी गिरोह में
साल 2001 में छूटने के बाद आरोपी नासिक आ गया था. चार-पांच साल पहले वे अपने दोस्त अय्यूब के साथ रईस खान से मिला था, जो कि ड्रग्स का डीलर था. उसने कुछ पैसों की व्यवस्था के लिए कहा तो ड्रग्स की सप्लाई का रईस खान ने उसे प्रलोभन दिया. इस तरह वो MDMA ड्रग्स की तस्करी और बिक्री के बदले में मोटी रकम कमाने के लिए गिरोह में जुड़ गया. आरोपी बार-बार रईस से ड्रग्स खरीदने लगा. एक के बाद एक चेन बनती गई और कई तस्कर उससे जुड़ गए.
- 1993 मुंबई सीरियल ब्लाास्ट का आरोपी है अय्यूब
अय्यूब की उम्र करीब 55 साल है. वो नौपाड़ा घास बाजार गेट नंबर 18 पीपुल्स वेलफेयर सोसाइटी रूम नंबर 429 बांद्रा ईस्ट मुंबई का रहने वाला है. पहले वो बांद्रा, मुंबई में मटन का व्यापार करता था. उसके पास मटन खरीदने के लिए कई सारे नशे के सौदागर आते थे. ऐसे में वो भी नशे का व्यापार करने वाले लोगों से जुड़ गया. आरोपी अय्यूब साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में भी आरोपी रहा है. आरोपी मुंबई ब्लास्ट के प्रकरण में टाइगर मेमन और प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों से संपर्क में था, जिसके कब्जे से गिरफ्तारी के समय मुंबई पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ और फायर आर्म्स मय कारतूस जब्त किए थे.
इस केस में आरोपी अय्यूब 32 महीने तक आर्थर रोड जेल, मुंबई में बंद रहा. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने वापस से धंधा शुरू किया. फिर मुंबई कोर्ट से फैसला आने के बाद आरोपी औरंगाबाद जेल चला गया. साल 2008 में सजा काटने के बाद आरोपी अय्यूब जेल से बाहर आ गया. फिर ड्र्ग्स तस्करों से जुड़ कर ड्र्ग्स तस्करी करने लगा.