ETV Bharat / state

MPCA के चुनाव में निर्विरोध चुने जा सकते है सिंधिया गुट लोग, अब तक विरोध में नहीं फरे गए हैं फार्म

इंदौर में 2 अक्टूबर को होने वाले एमपीसीए के चुनाव में सभी पदों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. जिसमें अधिकांश प्रत्याशी सिंधिया गुट के है, जहां अध्यक्ष रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस बार चुनाव लड़ने से असहमति जता चुकी है.

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:43 PM IST

निर्विरोध चुने गए सिंधिया गुट के कई पदाधिकारी

इंदौर। जिले में दो अक्टूबर को होने वाले मध्यप्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के चुनाव में सभी पदों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. लेकिन अनेक पदों पर कोई और नामांकन ना होने से सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है, जिसके अधिकांश प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के है.

वही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में जिन पदों पर निर्विरोध की स्थिति बन रही है इनमें अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, उपाध्यक्ष पद पर रमणीक सिंह सलूजा, सहसचिव पर सिद्धियानी पाटनी के अलावा प्रबंधकार्यकारी सदस्य में रघुराज सिंह (नीमच), अक्षय धाकड़ (इन्दौर), संग्राम कदम (ग्वालियर) और धीरज श्रीवास्तव (इन्दौर) है.

बता दें कि जिन पदों पर चुनाव होने के आसार है इनमें सचिव पद पर अमिताभ विजयवर्गीय, संजीव राव कोषाध्यक्ष पद पर पवन कुमार जैन, प्रेमस्वरूप पटेल और क्रिकेट कमेटी में अशोक जगदाले, देवाशीष निलोसे, मुर्तजा अली, नरेंद्र मेनन, प्रशांत द्विवेदी, सुनील लाहोरे और योगेश गोलवलकर के नाम है. वही मंगलवार को फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है, जिसमें एमपीसीए के चुनाव होने है.

गौरतलब है इस बार पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी एमपीसीए के चुनाव में कैलाश गुट का समर्थन किया है. ऐसे में अधिकांश पदाधिकारियों के निर्विरोध ही चुने जाने के कारण इस बार भी कैलाश विजयवर्गी गुटको संभवतया सचिव पद पर ही संतोष करना होगा, इधर अध्यक्ष रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बार चुनाव लड़ने से असहमति जता चुके है.

इंदौर। जिले में दो अक्टूबर को होने वाले मध्यप्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के चुनाव में सभी पदों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. लेकिन अनेक पदों पर कोई और नामांकन ना होने से सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है, जिसके अधिकांश प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के है.

वही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में जिन पदों पर निर्विरोध की स्थिति बन रही है इनमें अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, उपाध्यक्ष पद पर रमणीक सिंह सलूजा, सहसचिव पर सिद्धियानी पाटनी के अलावा प्रबंधकार्यकारी सदस्य में रघुराज सिंह (नीमच), अक्षय धाकड़ (इन्दौर), संग्राम कदम (ग्वालियर) और धीरज श्रीवास्तव (इन्दौर) है.

बता दें कि जिन पदों पर चुनाव होने के आसार है इनमें सचिव पद पर अमिताभ विजयवर्गीय, संजीव राव कोषाध्यक्ष पद पर पवन कुमार जैन, प्रेमस्वरूप पटेल और क्रिकेट कमेटी में अशोक जगदाले, देवाशीष निलोसे, मुर्तजा अली, नरेंद्र मेनन, प्रशांत द्विवेदी, सुनील लाहोरे और योगेश गोलवलकर के नाम है. वही मंगलवार को फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है, जिसमें एमपीसीए के चुनाव होने है.

गौरतलब है इस बार पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी एमपीसीए के चुनाव में कैलाश गुट का समर्थन किया है. ऐसे में अधिकांश पदाधिकारियों के निर्विरोध ही चुने जाने के कारण इस बार भी कैलाश विजयवर्गी गुटको संभवतया सचिव पद पर ही संतोष करना होगा, इधर अध्यक्ष रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बार चुनाव लड़ने से असहमति जता चुके है.

Intro:इंदौर। कल यानी 2 अक्टूबर को होने वाले एमपीसीए के चुनाव में सभी पदों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं लेकिन अनेक पदों पर कोई और नामांकन ना होने से निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है, इनमे अधिकांश प्रत्याशी सिंधिया गुट के है।Body:
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में
जिन पदों पर निर्विरोध की स्थिति बन रही है इनमें अध्यक्ष पड़ पर अभिलाष खांडेकर, उपाध्यक्ष पर रमणीक सिंह सलूजा, सहसचिव पर सिद्धियानी पाटनी के अलावा प्रबंधकार्यकारी सदस्य में रघुराज सिंह (नीमच), अक्षय धाकड़ (इन्दौर), संग्राम कदम (ग्वालियर) और धीरज श्रीवास्तव (इन्दौर) है।
जिन पदों पर चुनाव होने के आसार है इनमे सचिव पद पर अमिताभ विजयवर्गीय, संजीव राव कोषाध्यक्ष पद पर पवन कुमार जैन, प्रेमस्वरूप पटेल और क्रिकेट कमेटी में अशोक जगदाले, देवाशीष निलोसे, मुर्तजा अली, नरेंद्र मेनन, प्रशांत द्विवेदी, सुनील लाहोरे और योगेश गोलवलकर के नाम है। मंगलवार को फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है और 2 अक्टूबर को एमपीसीए के चुनाव होने है। गौरतलब है इस बार पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी एमपीसीए के चुनाव में कैलाश गुट का समर्थन किया है ऐसे में अधिकांश पदाधिकारियों के निर्विरोध ही चुने जाने के कारण इस बार भी कैलाश विजयवर्गी गुटको संभवतया सचिव पद पर ही संतोष करना होगा इधर अध्यक्ष रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बार चुनाव लड़ने से असहमति जता चुके हैंConclusion:एमपीसीए का लोगो
ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजुअल उपयोग कर लें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.