इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस विभाग में आईजी और डीआईजी पद पर फेरबदल हुए हैं. इसी कड़ी में उज्जैन डीआईजी रहे मनीष कपूरिया को इंदौर डीआईजी नियुक्त किया गया है. आज उन्होंने विधिवत तरीके से इंदौर शहर के डीआईजी का पद ग्रहण करते हुए इंदौर शहर को अपराध मुक्त और शहर को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की बात कही है.
बता दे इंदौर के पूर्व डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का प्रमोशन आईजी के रूप में हो गया था. उन्हें इंदौर में आईजी के पद पर नियुक्त किया गया वहीं उनके स्थान पर उज्जैन में डीआईजी रहे मनोज कपूरिया को इंदौर का डीआईजी नियुक्त किया है. इसी कड़ी में आज उन्होंने इंदौर डीआईजी कार्यालय पर पद ग्रहण किया. मनीष कपूरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है वैसे ही आने वाले समय में इस शहर को अपराध मुक्त भी बनाया जाएगा. साथ ही ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने की बात कही.
फिलहाल आनन-फानन में इंदौर डीआईजी ने इंदौर शहर के नए डीआईजी के पद पर नियुक्ति लेने के बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. अब देखना होगा कि जिस तरह से इंदौर डीआईजी विभिन्न तरह की रूपरेखा बनाकर काम करने की बात कर रहे हैं वह कितनी कारगर सिद्ध होती है.