इंदौर। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए, जहां पिछले दिनों कोरोना कर्फ्यू और जनता कर्फ्यू को लागू किया गया था. वहीं अब इस संक्रमण को खत्म करने के लिए नगर निगम 22 वाहनों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम कर रहा है. वहीं इंदौर में बनाए गए माइक्रो केंटोनमेंट जोन के साथ ही ऐसी जगहों पर विशेष सेनेटाइजेशन कार्य किया जा रहा है.
कलेक्टर ने किया दौरा
इस बीच सोमवार को चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में सेनेटाइजेशन का कार्य कलेक्टर मनीष सिंह की निगरानी में हुआ. अल सुबह से ही कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शहर में अलग-अलग स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं, जिसके चलते कलेक्टर चोइथराम मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने खुद पूरे मंडी परिसर में सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा करवाया. इस दौरान उनके साथ नगर निगम और मंडी के अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर में मंडी परिसर का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं को भी अधिकारियों से जाना.
माइक्रो केंटोनमेंट जोन किए जा रहे सेनेटाइज
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण की शुरुआत के साथ ही नगर निगम द्वारा अपने वाहनों से शहर के तमाम इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम करवाया जा रहा था. वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए माइक्रो केंटोनमेंट जोन और भारी आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी वृहद रूप से सेनेटाइजेशन का काम नगर निगम कर रहा है.
नगर पालिका ने किया मुख्य क्षेत्रों का सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई
चोइथराम सब्जी मंडी से कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी निपानिया क्षेत्र पहुंचे. इस इलाके को लेकर अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि लोग बिना मास्क के ही घूमने निकल जाते हैं. इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाए, उसके खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जाए. ऐसे लोगों को तत्काल जेल में डालने की कार्रवाई की जाए. जिला प्रशासन एक जून के पहले शहर में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है. ऐसी स्थिति में यदि किसी के द्वारा लापरवाही की जाती है. जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.